AMIT LEKH

Post: स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पाकर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पाकर खुशी से झूम उठे विद्यार्थी

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

जिलाधिकारी ने 02 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा 14 विद्यार्थियों को केवाईपी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया

संपादकीय डेस्क, पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने प्रखंड सभाकक्ष मैनाटांड़ में दो विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा 14 विद्यार्थियों को केवाईपी प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया।

फोटो : मोहन सिंह

जिलाधिकारी के हाथों स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पाकर विद्यार्थी सुश्री रौशनी कुमारी एवं प्रभाकर कुमार खुशी से झूठ उठे। उन्होंने जिला पदाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही केवाईपी प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सुश्री निधि कुमारी, सुश्री अंकिता कुमारी आदि ने भी जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। जिलाधिकारी ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा केवाई प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई तथा कैरियर पर विशेष फोकस करें।

अच्छा मुकाम हासिल करें। बेहतर तरीके से आगे की पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, समाज, जिला और राज्य का नाम रौशन करें। सुश्री रौशनी कुमारी एनआइटी पटना से बीटेक आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कोर्स कर रही हैं। वहीं श्री प्रभाकर कुमार एसएनएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी मोतिहारी से बी फार्मा कोर्स कर रहे हैं। इनके समुचित पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री के 7 निश्चय योजनान्तर्गत संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत क्रमशः चार लाख तथा तीन लाख अट्ठारह हजार पांच सौ रूपया का शिक्षा ऋण स्वीकृत की गयी है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, प्रबंधक, डीआरसीसी, प्रेम प्रकाश दिवाकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post