AMIT LEKH

Post: नगर निगम की 7.41 करोड़ लागत वाली मुक्तिधाम निर्माण की 30 योजना स्वीकृत

नगर निगम की 7.41 करोड़ लागत वाली मुक्तिधाम निर्माण की 30 योजना स्वीकृत

बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

योजना पूरी होने के बाद जहां तहां और अव्यवस्थित अंतिम संस्कार से नगर निगम क्षेत्र के लोगों को मिलेगा छुटकारा

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी की 7.41 करोड़ लागत वाली कुल 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इन योजनाओं के पूरा हो जाने के बाद जहां तहां और अव्यवस्थित अंतिम संस्कार से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। बताते चलें कि नगर निगम के वार्ड 27 के मैनाटाड़ रोड में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण दी गई है। वही वार्ड 27 के हजमा टोला में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण को स्वीकृति दी गई है। वार्ड 28 में ओपी थाना के पास करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण को स्वीकृति देना शामिल है। वार्ड 29 बानु छापर के यादव टोली में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण। वार्ड 33 पावर ग्रीड के पास करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण स्वीकृत हुआ है। वार्ड 33 में नवका हत्ता ग्रीड के पीछे करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण कार्य शामिल है। वार्ड 33 में पोखर भिण्डा में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 34 रामपुर गनौली में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण को स्वीकृति दी गई है। वार्ड 34 गनौली मुसहर टोली के बगल में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण को स्वीकृति दी गई है। वार्ड 35 लोहार पट्टी में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी का निर्माण को स्वीकृति दी गई है। वही वार्ड 35 बेलदारी में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण। वार्ड 36 में बैराठ माई स्थान वाली रोड के बगल में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण।वार्ड 38 में बरवत सेना बुढ़वा पुल के पास करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण शामिल है। वार्ड 38 बरवत लच्छु में करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण को स्वीकृति दी गई है।वार्ड 39 में करीब 15 लाख से हरदिया बड़ी नहर के पास मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म का निर्माण स्वीकृति मिली है।वार्ड 40 नवका टोला बड़ी नहर के पास करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है। वही वार्ड 41 सरइया बड़ी नहर के पास करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म का निर्माण।वार्ड 42 परवतिया नवका टोला बड़ी नहर के पास भी करीब 15 लाख से मुक्तिधाम का निर्माण शामिल है। वार्ड 43 रानी पकड़ी गुलरिया माई स्थान के पास भी 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण शामिल है। वार्ड 43 निमिया माईस्थान के पास में15 लाख की लागत से मुक्तिधाम प्लेटफार्म निर्माण शामिल है। वार्ड 43 में कोहड़ा नदी के किनारे भी 15 लाख से मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म निर्माण शामिल है।वार्ड 43 घुरौआ पुल के पास करीब 15 लाख से मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी निर्माण को स्वीकृति मिली है। 24 वार्ड 44 में भी करीब 15 लाख से पिपरा पकड़ी में मुक्तिधाम एवं चहारदिवारी का निर्माण कार्य शामिल है।15 लाख की लागत से स्वीकृति दी गई है। वही वार्ड 45 में खैरी टोला बड़ी नहर के पास मुक्तिधाम एवं प्लेटफार्म का निर्माण कार्य जिसकी प्राक्कलित राशि-15 लाख है। नगर निगम अन्तर्गत वार्ड 38 में करीब 15 लाख की लागत से मुक्तिनाथ का जीर्णोद्धार कार्य शामिल है। वही वार्ड 02 में तूफानी घाट शवदाह ग्रह निर्माण 13.54 लाख से और वार्ड 02 में स्थित जमुनिया घाट के समीप 13.09 लाख से शवदाह गृह का निर्माण हो रहा है। संत घाट में 39 लाख से भी अधिक की लागत से स्वीकृत मुक्ति घाट मुक्ति धाम का निर्माण कार्य का निविदा प्रक्रियाधिन है। इसके अलावा 2.86 करोड़ की लागत से बसवरिया जगदम्बानगर में विद्युत् शवदाह गृह का निर्माण कार्य हो रहा है। मौके पर महापौर नगर निगम गरिमा सिकारिया, कनीय अभियंता मनीष कुमार और वार्ड पार्षद शैलेश कुमार मौजूद रहे।

Recent Post