AMIT LEKH

Post: लावारिस अवस्था में पैंतालीस वर्ष के व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

लावारिस अवस्था में पैंतालीस वर्ष के व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

लावारिस अवस्था में एक जवान व्यक्ति का शव मिला 

जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के बिरपुर में सोमवार को थाना से महज पांच सौ गज की दुरी पर एक पैंतालीस वर्षीय व्यक्ति का लावारिश अवस्था में शव बरामद किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर गाँव के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। वही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गयी है। मृतक की पहचान वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी पैंतालीस वर्षीय उमेश मंडल के रूप में की गई मृतक के परिजनों ने हत्या का आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग किया है। मृतक शादीशुदा व्यक्ति है। जिसको तीन पुत्री और एक पुत्र है। हालांकि इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। लावारिस अवस्था में पड़े शव की सूचना पर मौके पर वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार पहुंच कर हर एक बिंदु पर जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार वालों द्वारा अब तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन शव को देख कर पता चलता है मृत शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान है। ऐसे में मृतक के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जाँच पड़ताल कर रही है। मृतक का पहचान हो चूका है। शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सुपौल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Recent Post