AMIT LEKH

Post: ट्रक को लूटने का असफल प्रयास खलासी को मारी गोली

ट्रक को लूटने का असफल प्रयास खलासी को मारी गोली

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एक बाईक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक को लूटने के असफल प्रयास करने के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के निर्मली थाना क्षेत्र में एनएच सत्ताइस मुख्य मार्ग में एक बाईक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक ट्रक को लूटने के असफल प्रयास करने के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।

फोटो : संतोष कुमार

गोली ट्रक के खलासी को लगी है। जिसको अनुमंडल अस्पताल निर्मली में भर्ती कराया गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जख़्मी तीह वर्षीय राकेश कुमार बंगाल का रहने वाला है। वो बंगाल से ट्रक में गिट्टी लोड कर बिहार आ रहा था। इसी दौरान सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र मंझारी के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जख़्मी ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी कई देर से ट्रक का पीछा कर रहे थे और जब टोल प्लाजा क्रॉस किया तो उसके बाद गोलीबारी शुरू कर दी। जिस गोली से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे निर्मली अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। इधर मौके पर निर्मली एसडीपीओ राजू कुमार ने बताया कि फोरलेन पर रोड रौबरी के घटना कि कोशिश सामने आई है। मामले में पूछताछ और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post