AMIT LEKH

Post: शीघ्र ही संचालित होगा सदर अस्पताल का (PICU)

शीघ्र ही संचालित होगा सदर अस्पताल का (PICU)

विशेष ब्यूरो सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

“नए पीकू भवन में कई त्रुटियां पाए जाने के कारण सिविल सर्जन डा सिंह ने इन त्रुटियों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया”

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुशांत सिंह
– अमिट लेख

मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। सदर अस्पताल के बाल चिकित्सा गहन देखभाल की इकाई पीकू का शीघ्र ही संचालन होगा। सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिंह ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि उसमें जेनरेटर की व्यवस्था करें। इसके लिए प्लेटफार्म बनवाना पड़े, तो बनवाइए या फिर पुराने एसएनसीयू के समीप से जेनरेटर का तार जोड़वा कर शीघ्र ही इसे चालू करें। गौरतलब हो कि दिसंबर 2023 में 2.98 करोड़ की लागत से 42 बेड का पीकू वार्ड बन कर तैयार हो गया। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने ऑन लाइन इसका उद्घाटन भी कर दिया, लेकिन हस्तगत नहीं होने के कारण अभी बंद पड़ा हुआ है। नए पीकू भवन में कई त्रुटियां पाए जाने के कारण सिविल सर्जन डा सिंह ने इन त्रुटियों की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया, जो कमेटी जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उसके बाद ही संचालित किया जायेगा। इधर गठित जांच कमेटी में डा कुमार अमृतांशु, डा पंकज कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक कौशल किशोर दूबे शामिल थे। इन अधिकारियों ने चेक लिस्ट के आधार पर जांच किया। जांच में थोड़ी बहुत कमियां पाई गई, जिसे दुरूस्त करने का निर्देश निर्माणकर्ता कंपनी को दिया गया। जिसके बाद BMIPCL द्वारा ठीक कराया। ठीक होने के बाद हस्तगत कराने को ले गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट डीएस को सौंप दिया, जहां सिविल सर्जन इसे ठीक कराते हुए शीघ्र संचालन कराने का निर्देश दिया।

Recent Post