AMIT LEKH

Post: घर में लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत

घर में लगी आग से सिलेंडर ब्लास्ट, एक की मौत

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

“मोतिहारी में घर में लगी आग, ग्रामीणों के साथ आग बुझाने पहुंचा था युवक, सिलिंडर फटा युवक की मौत”

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी में सोमवार रात के करीब डेढ़ बजे एक घर में आग लग गई थी। जिसको बुझाने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था। उसी दौरान घर में रखा गैस सिलेंडर अचानक से ब्लास्ट कर गया, जिससे एक युवक की मौके पर हीं मौत हो गई। घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के घोड़मरवा गांव की बताई जा रही है। बता दें कि गांव के एक घर में आग लगी थी। जिसको बुझाने के क्रम में घर में रखा सिलेंडर फट गया और एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान घोड़मरवा गांव निवासी खेदू राय के बेटे 27 वर्षीय देवेंद्र कुमार के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Recent Post