AMIT LEKH

Post: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

ट्रक चालक वाहन सहित फरार

पूर्णिया से घर लौट रहा था मृतक युवक

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर तमकुल्हा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात्रि में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

फोटो : संतोष कुमार

घटना की सूचना मिलते ही जदिया थाने की पुलिस युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बी एन पासवान ने उसे मेडिकल जांच कर मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान सुपौल सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर अठारह निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन का पैंतिस वर्षीय पुत्र इकबाल खान के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा है। जिसको एक लड़का तीन वर्ष एवं एक लड़की एक वर्ष की है। अपने सोहर की मौत की खबर सुनते ही पत्नी नजमा खातून बार बार बेहोश हो रही थी । मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि वह पूर्णिया किसी काम से गया था और शुक्रवार की देर रात वो पूर्णिया से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 327 ई मुख्य मार्ग में जदिया थाना क्षेत्र के तमकुल्हा चौक के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रोंदते हुए मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने मेडिकल जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जदिया थाने के पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Recent Post