Day: August 31, 2024

  • एसबीआई की सीएसपी में हुई लूट का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया

    एसबीआई की सीएसपी में हुई लूट का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया

    विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

    “गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, एक देशी पिस्टल, एक कारतूस व लूट के पासबुक सहित कागजात भी बरामद किया है”

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
    सुशांत सिंह
    – अमिट लेख
    मोतिहारी/अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर गांव स्थित एसबीआई की सीएसपी में हुई लूट का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई किया है। गिरफ्तार अपराधी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के अमनुलाह व अरविंद पासवान है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक, एक देशी पिस्टल, एक कारतूस व लूट के पासबुक सहित कागजात भी बरामद किया है। डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया की हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर गांव स्थित स्टेट बैंक के सीएसपी से 22 अगस्त को बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर मोबाइल एवं अन्य सामान लूट की गई थी, जिसके संबंध में घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जिला पुलिस कप्तान के द्वारा बनाए गए विशेष टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का खुलासा किया गया। अपराधियों के पास से हथियार व लूट के कागजात बरामद किया। लूट कांड में प्रयुक्त बाईक के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार व लूट के कागजात बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके है। पुलिस ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कौरहिया गांव निवासी गफूर अंसारी के पुत्र अमानुल्लाह, कचहरी टोला निवासी जगदेव पासवान के पुत्र अरविंद पासवान उर्फ भुइया को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के निशानदेही एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक बजाज पल्सर बाइक, तीन पासबुक एवं कागजात बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अरविंद पासवान के विरुद्ध तुरकौलिया थाना में पहले से मामले दर्ज है। छापेमारी टीम में अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, पुअनि रवि रंजन कुमार, कुमारी विभा भारती, परिपुअनि संतोषी कुमारी, परिपुअनि शिखा सिंह, मनीष राज सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

  • आश्रय स्थल में वृद्धजनों को मिलेंगी बुनियादी सुविधााएं : डीएम

    आश्रय स्थल में वृद्धजनों को मिलेंगी बुनियादी सुविधााएं : डीएम

    विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

    “खाना से लेकर नहाने के लिए साबुन व दवा तक की पूरी व्यवस्था रहेगी”

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
    सुशांत सिंह
    – अमिट लेख
    मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। शहर के बरियारपुर वार्ड नंबर- 13 में नवनिर्मित आश्रय स्थल का डीएम सौरभ जोरवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने आश्रय से जुड़े सभी बिन्दुओं की जानकारी ली, और कहा कि यहां आवासीत होने वाले वृद्धजनों को सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। खाना से लेकर नहाने के लिए साबुन व दवा तक की पूरी व्यवस्था रहेगी। उन्होंने शहर के जरूरतमंद व असहाय महिला व पुरुष वृद्धजनों को चिन्हित करने का निर्देश नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया और कहा कि इसे शीघ्र शुरू किया जाए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से वृद्धजन आश्रय स्थल की चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश दिया। कहा कि विभाग से आवंटन प्राप्त होते ही इसका विस्तार किया जाय ताकि अधिक से अधिक वृद्धजन इस आश्रय स्थल से लाभान्वित हो सकें। नगर आयुक्त ने बताया कि वृद्धजन आश्रय स्थल का रख-रखाव एवं सफल संचालन मानव बल आपूर्तिकर्ता एजेन्सी द्वारा की जायेगी। कार्यालय अधीक्षक, सहायक-सह-लेखापाल, केयर गीभर्स, धोबी, सुरक्षा प्रहरी की पूर्णकालिन होगें। साथ ही चिकित्सक, एएनएम, फिजियोथरैफिस्ट, सफाई कर्मचारी,योग प्रशिक्षक एवं नाई की अंशकालीन प्रतिनियुक्ति होगी।आश्रय में रसोई का संचालन जीविका दीदी द्वारा किया जायेगा। मानव बल आपूर्ति करने की निविदा निष्पादन की प्रक्रिया अन्तिम चरण में है। शेष बचे आवश्यक सामाग्रियों की शीघ्र आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जायेगी। मौके पर उपविकास आयुक्त समीर सौरभ,नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,सदर एसडीओ श्वेता भारती व उप नगर आयुक्त गुरु शरण सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

  • घर मे घुसने के फिराक में था विशालकाय 14 फिट लम्बा अजगर

    घर मे घुसने के फिराक में था विशालकाय 14 फिट लम्बा अजगर

    जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

    वाल्मीकिनगर में टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर घर में घुसने के फिराक में था

    अजगर रेस्क्यू किया गया

    न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

    नसीम खान “क्या”

    – अमिट लेख

    बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर में टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर घर में घुसने के फिराक में था। इसी दौरान सड़क किनारे टहल रहे लोगों की उस पर नजर पड़ गई।

    फोटो : नसीम खान “क्या”

    जिसके बाद लोगों ने शोर गुल किया और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया। वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में देर रात एक 14 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है की विशालकाय अजगर सूरज दरलामी के घर में घुसने के फिराक में था। मुहल्ले के लोग 9:30 बजे रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहलने निकले थे इसी दौरान उनकी नजर रेंगते हुए पायथन पर पड़ी। हालांकि वहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी बावजूद लोगों को अजगर के रेंगने से घास में हुई खरखराहट से आभास हो गया।जैसे हीं लोगों ने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर देखा तो दीवार के सहारे अजगर घर के भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद लोग शोर गुल करने लगे लिहाजा मुहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। इतने देर में अजगर रेंगता हुआ घर के पास झाड़ियों में घुस चुका था। काफी मशक्कत के बाद भारी भरकम विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। बतादे की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में पायथन बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं और अमूमन शिकार व भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं। जहां उन्हें मुर्गे मुर्गियां और बकरी भोजन के रूप में मिल जाते हैं।

  • सीमावर्ती नेपाल क्षेत्रो में बे रोक-टोक धड़ल्ले से चलाई जा रही चिरान मशीने और फल फूल रहा फर्नीचर उद्योग

    सीमावर्ती नेपाल क्षेत्रो में बे रोक-टोक धड़ल्ले से चलाई जा रही चिरान मशीने और फल फूल रहा फर्नीचर उद्योग

    जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

    “अंतर्राष्ट्रीय तस्करों की बदौलत सीमावर्ती नेपाल क्षेत्रो में चल रहा है चिरान मशीनें और फर्नीचर के कारखाने”

    न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

    नसीम खान “क्या”

    – अमिट लेख

    बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमावर्ती नेपाल स्थित क्षेत्रों में भारतीय क्षेत्र स्थित वन संपदा पर आधारित कई कारखाने फलफूल रहे हैं। बेंत और लकड़ी से बनने वाले फर्नीचर के कारखाने इन मे प्रमुख है।

    विटीआर के जंगली लकडियों के बूते सीमावर्ती नेपाल क्षेत्र में चल रहा फर्नीचर उद्योग

    बतादें की इंडो नेपाल के इस सीमावर्ती क्षेत्र में दोनों देशों को नारायणी गंडक नदी विभाजित करते हुए बहती है। इस तरफ भारतीय क्षेत्र है तो नदी के दूसरी तरफ नेपाल का क्षेत्र पड़ता है। गंडक नदी के किनारे बसने वाले गांव कुख्यात रतनगंज, रामनगर, नरसई, मरचहवा, पत्थर कलां, कुड़िया, रानीनगर, बनकटी आदि गांव सुस्ता गावीस वार्ड नम्बर 7 में पड़ता है। इन इलाकों में एक बहुत बड़ी आबादी बसती है। इस क्षेत्र में जंगल नहीं है इसके बावजूद एक दर्जन से ऊपर चिरान मशीने,बेंत व लकड़ी से निर्मित होने वाले फर्नीचर के कारखाने धरल्ले से चल रहे हैं। ये सभी कारखाने लघु उधोग का रूप ले चुके हैं। जो भारतीय क्षेत्र स्थित जंगल से पेड़ो का पातन कर नदी के रास्ते नाव के सहारे तस्करी कर ले जाया जाता है जिसमे, खैर, पानन, सतसाल, सखुआ, गमहार और बाघो का आशियाना बेंत आदि बेशकीमती लकड़ियां के पेड़ों की कटाई कर तस्करी की जाती है। हांलाकि वनकर्मियों की गश्ती टीम बराबर गश्त लगाते रहती है ।बतातें चले कि चुलभट्टा के जंगलों में इन अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से वनकर्मियों की टीम से मुठभेड़ भी होते रहे है। इसके बावजूद विवादित सुस्ता,ठाढ़ी और चुलभट्टा के जंगल पेड़ों से खाली हो गए है।हालांकि बाढ़ के समय नदी में ज्यादा करेंट रहने से स्वतः तस्करी पर लगाम लग जाता है।लेकिन बरसात के थमते ही तस्कर पुनः वीटीआर के जंगलों से तस्करी की फिराक में लग जाते हैं।ये अंतर्राष्ट्रीय तस्कर हथियारों से लैस होते है। दो से तीन वर्ष पूर्व चुलभट्टा के जंगल मे वन कर्मियों के साथ रात्रि पहर में गोलीबारी की घटना हुई थी। निहत्थे वन कर्मियों ने उन हथियारों से लैस तस्करों का डटकर मुकाबला भी किया था। सुबह घटना स्थल से लकड़ी ढोने के ठेला गाड़ी, लकड़ी काटने के औजार बरामद किए गए थे। नेपाल सूत्रों की माने तो बेतों और लकड़ियों से बने फर्नीचर नारायण घाट, बुटवल, बर्दघाट, काठमांडू, बीरगंज आदि बड़े शहरों के शोरूम को सप्लाई किया जाता है।

  • रिहायशी इलाके में शाम ढलते हीं वीरान हुई सड़कें भालू और तेंदुए ने डाला डेरा

    रिहायशी इलाके में शाम ढलते हीं वीरान हुई सड़कें भालू और तेंदुए ने डाला डेरा

    जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

    “छाता चौक के समीप जलसंसाधन विभाग का कार्यालय और एसबीआई बैंक है। इसके अलावा ठीक बगल में नदी घाटी उच्च 10 + 2 सरकारी विद्यालय और पोस्ट ऑफिस भी है”

    न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

    नसीम खान “क्या”

    – अमिट लेख

    बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर के छाता चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई जब भालुओं के झुंड से बिछड़ा भालू वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर लोगों के बीच पहुंच गया। भालू चहलकदमी करता हुआ चाय की दुकान के तरफ बढ़ने लगा ।जिससे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। दरअसल ई. टाइप कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड कॉलोनी, जंगल कैम्प और गोल चौक समेत गेस्ट हाउस से सड़क आकर छाता चौक पर मिलता है। छाता चौक के समीप जलसंसाधन विभाग का कार्यालय और एसबीआई बैंक है। इसके अलावा ठीक बगल में नदी घाटी उच्च 10 + 2 सरकारी विद्यालय और पोस्ट ऑफिस भी है। नतीजतन इस छाता चौक पर स्थित एक चाय की दुकान पर हमेशा भीड़ रहती है। चाय पीने वाले सुबह से शाम तक यहां जमा रहते हैं। ऐसे में जब भालू चहलकदमी करता हुआ छाता चौक पर पहुंचा तो लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान भालू के पीछे पहले एक गाय बढ़ी लेकिन जब तक गाय उसके नजदीक पहुंचती तब तक एक कुत्ता भालू के पीछे पड़ गया। कुत्ते को भौंकता देख भालू बार बार उस पर पंजे से हमला करने के फिराक में था। लेकिन कुत्ता भौंकते हुए ही दूर भाग जा रहा था। जिसके बाद भालू जल संसाधन विभाग के कार्यालय परिसर से होते हुए जंगल में घुस गया। बताते चलें कि छताचौक से ई टाईप हॉस्पिटल रोड के बीच मनोविनोद स्थल के सामने तेंदुए ने डेरा डाला हुआ है। शाम के समय कॉलोनी की एक समूह में महिलाएं इवनिंग वॉक पर थी तभी सड़क किनारे पेड़ से जमीन पर तेंदुए ने छलांग लगा दी, ऐसा देख महिलाओं में चीख पुकार मच गई। लेकिन तेंदुआ बिना कोई नुकसान पहुंचाए वीटीआर के जंगल में चला गया। बतादें की ठीक इसी जगह पर दो दिन पूर्व एक तेंदुए ने चार लोगों पर हमला किया था जिसमे एक स्वास्थकर्मी घायल हो गया था।

  • तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

    तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

    जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

    ट्रक चालक वाहन सहित फरार

    पूर्णिया से घर लौट रहा था मृतक युवक

    न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

    – अमिट लेख

    सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पर तमकुल्हा चौक के समीप शुक्रवार की देर रात्रि में तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    फोटो : संतोष कुमार

    घटना की सूचना मिलते ही जदिया थाने की पुलिस युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बी एन पासवान ने उसे मेडिकल जांच कर मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवक की पहचान सुपौल सदर थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर अठारह निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन का पैंतिस वर्षीय पुत्र इकबाल खान के रूप में हुई है। मृतक शादीशुदा है। जिसको एक लड़का तीन वर्ष एवं एक लड़की एक वर्ष की है। अपने सोहर की मौत की खबर सुनते ही पत्नी नजमा खातून बार बार बेहोश हो रही थी । मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि वह पूर्णिया किसी काम से गया था और शुक्रवार की देर रात वो पूर्णिया से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान एनएच 327 ई मुख्य मार्ग में जदिया थाना क्षेत्र के तमकुल्हा चौक के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार युवक को रोंदते हुए मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने मेडिकल जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। जदिया थाने के पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

  • अवैध संबंध का विरोध कर रहे बड़े भाई को चुकानी पड़ी कीमत, वहशी प्रेमी ने सोये में दागी गोली

    अवैध संबंध का विरोध कर रहे बड़े भाई को चुकानी पड़ी कीमत, वहशी प्रेमी ने सोये में दागी गोली

    जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

    सोये अवस्था में प्रेमी युवक ने मारी गोली

    जिंदगी और मौत से जुझ रहा बड़ा भाई

    न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

    संतोष कुमार

    – अमिट लेख

    सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कड़हरवा वार्ड नंबर आठ में बड़े भाई को सगे छोटे भाई की पत्नी का एक युवक से चल रहे अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया।

    निक्कू देवी

    बीती रात प्रेमी युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई के घर में घुसकर सोए अवस्था में गोली चला दी। एक गोली उनके कनपटी और दूसरा दांए हाथ में लगी। परिजनों के द्वारा जख्मी को अनुमंडलीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डाक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान कड़हरवा वार्ड आठ निवासी बेचू मंडल का पैंतिस वर्षीय पुत्र रविंद्र मंडल के रूप में हुई है।

    पुलिस गिरफ्त में वहशी रामविलास मण्डल

    घटना की सूचना पर देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा मौके से अवैध संबंध में लिप्त महिला व प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े बारह बजे जख्मी सोया हुआ था। उसी दौरान प्रेमी युवक ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गया। जख्मी की बहन सरिता देवी ने कहा वह अपने कमरे में अकेली सोई थी। और जब गोली की आवाज हुआ तो सभी घर के सदस्य दौड़ कर पहुंचे तो देखा मेरा भाई खून से लटपथ था और मौके पर मारने वाले युवक लोग फरार हो चूका था। वही जख्मी को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इधर,दबी जुबान से लोगों ने बताया कि मामला प्रेम -प्रसंग है। हिरासत में लिए गए आरोपी युवक रामविलास मंडल का छोटे भाई सुरेंद्र मंडल की पत्नी निक्कू देवी से अबैध संबंध है।

    अवैध संबंध का विरोध करता था रविन्द्र मंडल :

    जख्मी रविन्द्र मंडल ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि बारह बजकर पन्द्रह मिनट मैं सो कर मोबाइल देख रहा था कि उसी समय पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही गांव निवासी रामविलास कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से आकर मेरे घर में घुसकर जान मारने के नियत से गोली चलाए जिससे आंख के नीचे एवं दांए बांह पर गोली लगा और मैं किसी तरह बच गया। मुझ पर जानलेवा हमला का कारण यह है कि मेरे छोटे भाई सुरेंद्र मंडल की पत्नी निक्कू देवी का अवैध संबंध राम विलास मंडल के साथ था। जिसका मैं बराबर विरोध करता था। इस संबंध में गांव स्तर पर पंचायत भी हुआ था। फिर भी ये दोनों अपने अवैध संबंध। हरकत,चालचलन से बाज नही आए। मुझे अपनी रास्ता से हटाने के लिए ही रामविलास मंडल और मेरे छोटे भाई की पत्नी निक्कू देवी मुझपर अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया।

    कोर्ट : 

    केस का अनुसंधान कर रही पुलिस अवर निरीक्षक निधि गुप्ता ने बताया कि पीड़ित युवक के आवेदन के आलोक में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 335/24 दर्ज कर लिया गया है। जिसमें दो नामजद व तीन अज्ञात शामिल है। एक महिला निक्कू देवी और आरोपी युवक रामविलास मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

  • राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

    राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

    बेतिया से हमारे उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

    ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करें राजस्व के सभी अधिकारी : डॉ. दिलीप जायसवाल

    पूर्ण पारदर्शी तरीके से निष्पादित कराएं राजस्व कार्य।

    भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है : जिलाधिकारी

    राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

    संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

    मोहन सिंह

    – अमिट लेख

    बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला स्थित समाहरणालय कक्ष में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में ज़िले में भूमि से संबंधित तमाम कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें राजस्व संबंधी कार्यो, ऑनलाइन दाखिल खारिज, भू-लगान, अभियान बसेरा, भू-सर्वेक्षण, भूमि अधिग्रहण, भू-अभिलेखों के अद्यतीकरण, भूमि हस्तांतरण, बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण एवं अन्य विषयों के निष्पादन से संबंधित समीक्षा की गई। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मंत्री महोदय और अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक माह भूमि से जुड़े मसलों का समीक्षा होता है। राजस्व से जुड़े हर कार्य की लगातार समीक्षा हो रही है। जनता दरबार का आयोजन हर सप्ताह होता है। जिसमें लोग अपनी समस्या रखते हैं और जिला प्रशासन उनका हल निकालने की पूरी कोशिश करता है। बसेरा-2 के तहत भूमिहीनों के बीच भूमि वितरण का कार्यक्रम बगहा अनुमंडल से शुरू हो चुकी है। भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जा रही है। 200 पंचायत भवन के लिए ज़मीन उपलब्ध कराया गया है। उन सारी जानकारी को ऑनलाइन किया जा रहा है। माननीय मंत्री महोदय ने कहा कि ऐसी योजना की बुनियाद तलाशी जाए जिससे कि BPL परिवारों को लगान के तौर पर कम पैसा देना पड़े। उन्होंने कहा की आप लोग ऊर्जावान अधिकारी है मन लगाकर काम करें। उन्होंने राजस्व से संबंधित सभी अधिकारियों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करने की नसीहत देते हुए कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। राजस्व विभाग इसी नीति पर कार्य कर रहा है। अधिकारी राजस्व कार्यों को निर्धारित समय में निर्धारित समय में पूर्ण पारदर्शी तरीके से निष्पादित करें। इस अवसर पर मंत्री, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, जनक राम, केंद्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री, भारत सरकार, सतीश चंद्र दुबे, मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, श्रीमती रेणु देवी, सांसद, डॉ0 संजय जायसवाल, सुनील कुमार, विधायक, राम सिंह, श्रीमती रश्मि वर्मा, विनय बिहारी, नारायण प्रसाद, उमाकांत सिंह, बिरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, माननीय विधान पार्षद, भीष्म सहनी, सौरभ कुमार सहित जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय, निदेशक, भू अर्जन बिहार, कमलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार अपर समाहर्ता, पश्चिम चम्पारण, राजीव कुमार सिंह, आजीव वत्सराज, अनिल कुमार पाण्डेय, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, प्रमोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अमरेंद्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, श्रीमती बेबी कुमारी एवं जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • प्लेसमेंट कैम्पस सलेक्शन का आयोजन,चौतिंस अभ्यर्थियों का चयन

    प्लेसमेंट कैम्पस सलेक्शन का आयोजन,चौतिंस अभ्यर्थियों का चयन

    जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

    “राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में उन्तीस अगस्त को प्रातः दस बजे प्लेसमेंट कैम्पस सलेक्शन का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के प्रांगण में किया गया”

    न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

    संतोष कुमार

    – अमिट लेख

    सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में उन्तीस अगस्त को प्रातः दस बजे प्लेसमेंट कैम्पस सलेक्शन का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के प्रांगण में किया गया।

    फोटो : संतोष कुमार

    जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड जमशेदपुर और झारखंड हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। दीपक सहाय कैम्पस टीम लीडर ने बताया कि इस कैम्पस सलेक्शन में कुल बावन अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें से चौतिंस अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को वेतन स्वरूप ग्यारह हजार पैंतीस रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ललन राम ने बताया कि आई टी आई में यह कैम्पस सलेक्शन का आयोजन पहली बार हुआ है। आने वाले दिनों में और भी अच्छी -अच्छी कम्पनियों को कैम्पस हेतु बुलाया जाएगा। इस कैम्पस सेलेक्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लेसमेंट प्रभारी विजय प्रसाद,अतिथि अनुदेशक(विधुत) प्रमोद कुमार, अतिथि अनुदेशक (डीजल मेकेनिक) प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

  • हाथी का दाँत बना सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना

    हाथी का दाँत बना सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना

    जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

    “राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत लगाया गया सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना अधिकारियों की लापरवाही के उद्देश्य से नही कर रहा पूर्ति”

    न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

    संतोष कुमार

    – अमिट लेख

    सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गजहर में लगाया गया सौर ऊर्जा चालित मिनी जलापूर्ति योजना अधिकारियों की लापरवाही के उद्देश्य से पूर्ति नही कर रहा। सत्ताईस नवम्बर 2014 को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। वर्ष 2017 तक संयंत्र से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती रही। लेकिन चार वर्ष बाद संयंत्र बंद हो गया जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग योजना के लाभ से वंचित हो गए। संयंत्र के लिए नियुक्त संवाहक के मुताबिक उन्हें जो बतौर मेहनताना राशि मिलती थी अचानक बंद कर दी गई ऐसे में कोई भी संवाहक कैसे कार्य करेगा।वही स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय योजना के तहत हर घर नलजल योजना को सरजमीं पर उतारा गया लेकिन ग्रामीण बताते है कि सौर ऊर्जा संचालित मिनी लघु पाइप संचालन के द्वारा जो पानी की सप्लाई की जाती उसकी क्वालिटी और हर घर नलजल योजना के पानी मे काफी भिन्नता है सौर ऊर्जा से पानी की सप्लाई के लिए जो संयंत्र लगाए गए काफी उच्च कोटि के है। वही सात निश्चय योजना का पानी पीने योग्य नही है सड़ांध देती पीले रंग का पानी की गुणवत्ता बहुत ही घटिया है लोगो ने मिनी लघु पाइप द्वारा सौर ऊर्जा से की जाने वाली जलापूर्ति योजना को चालू करने की मांग की है। जिससे लोगो को शुद्ध पेयजल मिल सके। योजना को लेकर संयंत्र में काम कर रहे संवाहक ने बताया कि काम के एवज में जो पारिश्रमिक दी जाती थी उसे बंद कर दिया गया इसे लेकर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सुपौल को पत्र भेज कर समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा इसे सुलझाने का प्रयास नही किया जा रहा।