जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
“राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में उन्तीस अगस्त को प्रातः दस बजे प्लेसमेंट कैम्पस सलेक्शन का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के प्रांगण में किया गया”
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में उन्तीस अगस्त को प्रातः दस बजे प्लेसमेंट कैम्पस सलेक्शन का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान त्रिवेणीगंज के प्रांगण में किया गया।
जिसमें टाटा मोटर्स लिमिटेड जमशेदपुर और झारखंड हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। दीपक सहाय कैम्पस टीम लीडर ने बताया कि इस कैम्पस सलेक्शन में कुल बावन अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें से चौतिंस अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया। अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को वेतन स्वरूप ग्यारह हजार पैंतीस रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ललन राम ने बताया कि आई टी आई में यह कैम्पस सलेक्शन का आयोजन पहली बार हुआ है। आने वाले दिनों में और भी अच्छी -अच्छी कम्पनियों को कैम्पस हेतु बुलाया जाएगा। इस कैम्पस सेलेक्शन के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लेसमेंट प्रभारी विजय प्रसाद,अतिथि अनुदेशक(विधुत) प्रमोद कुमार, अतिथि अनुदेशक (डीजल मेकेनिक) प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।