जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
“छाता चौक के समीप जलसंसाधन विभाग का कार्यालय और एसबीआई बैंक है। इसके अलावा ठीक बगल में नदी घाटी उच्च 10 + 2 सरकारी विद्यालय और पोस्ट ऑफिस भी है”
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकिनगर के छाता चौक पर उस समय अफरातफरी मच गई जब भालुओं के झुंड से बिछड़ा भालू वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर लोगों के बीच पहुंच गया। भालू चहलकदमी करता हुआ चाय की दुकान के तरफ बढ़ने लगा ।जिससे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। दरअसल ई. टाइप कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड कॉलोनी, जंगल कैम्प और गोल चौक समेत गेस्ट हाउस से सड़क आकर छाता चौक पर मिलता है। छाता चौक के समीप जलसंसाधन विभाग का कार्यालय और एसबीआई बैंक है। इसके अलावा ठीक बगल में नदी घाटी उच्च 10 + 2 सरकारी विद्यालय और पोस्ट ऑफिस भी है। नतीजतन इस छाता चौक पर स्थित एक चाय की दुकान पर हमेशा भीड़ रहती है। चाय पीने वाले सुबह से शाम तक यहां जमा रहते हैं। ऐसे में जब भालू चहलकदमी करता हुआ छाता चौक पर पहुंचा तो लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान भालू के पीछे पहले एक गाय बढ़ी लेकिन जब तक गाय उसके नजदीक पहुंचती तब तक एक कुत्ता भालू के पीछे पड़ गया। कुत्ते को भौंकता देख भालू बार बार उस पर पंजे से हमला करने के फिराक में था। लेकिन कुत्ता भौंकते हुए ही दूर भाग जा रहा था। जिसके बाद भालू जल संसाधन विभाग के कार्यालय परिसर से होते हुए जंगल में घुस गया। बताते चलें कि छताचौक से ई टाईप हॉस्पिटल रोड के बीच मनोविनोद स्थल के सामने तेंदुए ने डेरा डाला हुआ है। शाम के समय कॉलोनी की एक समूह में महिलाएं इवनिंग वॉक पर थी तभी सड़क किनारे पेड़ से जमीन पर तेंदुए ने छलांग लगा दी, ऐसा देख महिलाओं में चीख पुकार मच गई। लेकिन तेंदुआ बिना कोई नुकसान पहुंचाए वीटीआर के जंगल में चला गया। बतादें की ठीक इसी जगह पर दो दिन पूर्व एक तेंदुए ने चार लोगों पर हमला किया था जिसमे एक स्वास्थकर्मी घायल हो गया था।