AMIT LEKH

Post: अवैध संबंध का विरोध कर रहे बड़े भाई को चुकानी पड़ी कीमत, वहशी प्रेमी ने सोये में दागी गोली

अवैध संबंध का विरोध कर रहे बड़े भाई को चुकानी पड़ी कीमत, वहशी प्रेमी ने सोये में दागी गोली

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

सोये अवस्था में प्रेमी युवक ने मारी गोली

जिंदगी और मौत से जुझ रहा बड़ा भाई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कड़हरवा वार्ड नंबर आठ में बड़े भाई को सगे छोटे भाई की पत्नी का एक युवक से चल रहे अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया।

निक्कू देवी

बीती रात प्रेमी युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई के घर में घुसकर सोए अवस्था में गोली चला दी। एक गोली उनके कनपटी और दूसरा दांए हाथ में लगी। परिजनों के द्वारा जख्मी को अनुमंडलीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डाक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जख्मी युवक की पहचान कड़हरवा वार्ड आठ निवासी बेचू मंडल का पैंतिस वर्षीय पुत्र रविंद्र मंडल के रूप में हुई है।

पुलिस गिरफ्त में वहशी रामविलास मण्डल

घटना की सूचना पर देर रात घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा मौके से अवैध संबंध में लिप्त महिला व प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर लिया । बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े बारह बजे जख्मी सोया हुआ था। उसी दौरान प्रेमी युवक ने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे गोली मार कर मौके से फरार हो गया। जख्मी की बहन सरिता देवी ने कहा वह अपने कमरे में अकेली सोई थी। और जब गोली की आवाज हुआ तो सभी घर के सदस्य दौड़ कर पहुंचे तो देखा मेरा भाई खून से लटपथ था और मौके पर मारने वाले युवक लोग फरार हो चूका था। वही जख्मी को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इधर,दबी जुबान से लोगों ने बताया कि मामला प्रेम -प्रसंग है। हिरासत में लिए गए आरोपी युवक रामविलास मंडल का छोटे भाई सुरेंद्र मंडल की पत्नी निक्कू देवी से अबैध संबंध है।

अवैध संबंध का विरोध करता था रविन्द्र मंडल :

जख्मी रविन्द्र मंडल ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि बारह बजकर पन्द्रह मिनट मैं सो कर मोबाइल देख रहा था कि उसी समय पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही गांव निवासी रामविलास कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो मोटरसाइकिल से आकर मेरे घर में घुसकर जान मारने के नियत से गोली चलाए जिससे आंख के नीचे एवं दांए बांह पर गोली लगा और मैं किसी तरह बच गया। मुझ पर जानलेवा हमला का कारण यह है कि मेरे छोटे भाई सुरेंद्र मंडल की पत्नी निक्कू देवी का अवैध संबंध राम विलास मंडल के साथ था। जिसका मैं बराबर विरोध करता था। इस संबंध में गांव स्तर पर पंचायत भी हुआ था। फिर भी ये दोनों अपने अवैध संबंध। हरकत,चालचलन से बाज नही आए। मुझे अपनी रास्ता से हटाने के लिए ही रामविलास मंडल और मेरे छोटे भाई की पत्नी निक्कू देवी मुझपर अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया।

कोर्ट : 

केस का अनुसंधान कर रही पुलिस अवर निरीक्षक निधि गुप्ता ने बताया कि पीड़ित युवक के आवेदन के आलोक में त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 335/24 दर्ज कर लिया गया है। जिसमें दो नामजद व तीन अज्ञात शामिल है। एक महिला निक्कू देवी और आरोपी युवक रामविलास मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।

Recent Post