AMIT LEKH

Post: घर मे घुसने के फिराक में था विशालकाय 14 फिट लम्बा अजगर

घर मे घुसने के फिराक में था विशालकाय 14 फिट लम्बा अजगर

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर में टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर घर में घुसने के फिराक में था

अजगर रेस्क्यू किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर में टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में एक विशालकाय अजगर घर में घुसने के फिराक में था। इसी दौरान सड़क किनारे टहल रहे लोगों की उस पर नजर पड़ गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

जिसके बाद लोगों ने शोर गुल किया और तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने अजगर का रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया। वाल्मीकिनगर के टंकी बाजार स्थित थापा कॉलोनी में देर रात एक 14 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया गया। बताया जा रहा है की विशालकाय अजगर सूरज दरलामी के घर में घुसने के फिराक में था। मुहल्ले के लोग 9:30 बजे रात में खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहलने निकले थे इसी दौरान उनकी नजर रेंगते हुए पायथन पर पड़ी। हालांकि वहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी बावजूद लोगों को अजगर के रेंगने से घास में हुई खरखराहट से आभास हो गया।जैसे हीं लोगों ने मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाकर देखा तो दीवार के सहारे अजगर घर के भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद लोग शोर गुल करने लगे लिहाजा मुहल्ले के काफी लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंच गए। इतने देर में अजगर रेंगता हुआ घर के पास झाड़ियों में घुस चुका था। काफी मशक्कत के बाद भारी भरकम विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। बतादे की वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में पायथन बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं और अमूमन शिकार व भोजन की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं। जहां उन्हें मुर्गे मुर्गियां और बकरी भोजन के रूप में मिल जाते हैं।

Recent Post