AMIT LEKH

Post: छापामारी में शराब के साथ तीन तस्कर व तीन अभियुक्त गिरफ्तार

छापामारी में शराब के साथ तीन तस्कर व तीन अभियुक्त गिरफ्तार

फरार होने में सफल दर्जनों तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है

विभिन्न काण्डों के तीन अभियुक्तो को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है

रवि शर्मा

– अमिट लेख
पिपराकोठी,पूर्वी चम्पारण। स्थानीय थाना की पुलिस व जिला एलटीएफ पुलिस टीम द्वारा शराब तस्करी के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाई जा रही है। इस छापामारी के दौरान विभिन्न जगहों से 220 लीटर शराब जब्त किये गये व दो तस्कर पकड़े गये। जबकि फरार होने में सफल दर्जनों तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हथियाही में छापामारी के दौरान 140 लीटर शराब जब्ती के साथ एक तस्कर को गिरफतार किया गया। जबकि तीन तस्कर फरार हो गये। जिसमें गिरफ्तार भगत सहनी सहित चार फरार तस्कर देवान चौधरी, सेठ चौधरी, साहेब चौधरी व महेन्द्र सहनी पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं बेला मुशहरी टोला से शम्भू मांझी, महेन्द्र मांझी,सुनिल मांझी, वाटगंज के पवन सहनी,शम्भू सहनी, भूषण सहनी व हरियाली के उदय मुखिया इन 8 तस्करों के यहां से 40-40 लीटर शराब जब्त किये गये हैं। जिसमें एक तस्कर सुनिल मांझी पकड़ा गया। वहीं दुसरे तरफ़ थाना के विभिन्न काण्डों के तीन अभियुक्तो को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मठिया बरियारपुर के सोनू राय, हरियाली के बबलू सहनी व जारा उपरांटी के बिन्दा सहनी शामिल हैं। पुष्टी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने की है।

Recent Post