AMIT LEKH

Post: बगहा में ठनका गिरने से दो लोगो की मौत दो अन्य महिलाएं घायल

बगहा में ठनका गिरने से दो लोगो की मौत दो अन्य महिलाएं घायल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

इनकी पहचान नगर के वॉर्ड संख्या 25 गोड़िया पट्टी मोहल्ला निवासी हरिद्वार चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र विनोद चौधरी के रूप में हुई है

जबकि महिला कृष्णावती देवी वार्ड 16 आनंदनगर की रहने वाली थी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनकी पहचान नगर के वॉर्ड संख्या 25 गोड़िया पट्टी मोहल्ला निवासी हरिद्वार चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र विनोद चौधरी के रूप में हुई है। जबकि महिला कृष्णावती देवी वार्ड 16 आनंदनगर की रहने वाली थी। दो अन्य महिलाएं भी वज्रपात में घायल हुई हैं। जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है की कई लोग खेती करने और चारा लाने के लिए गंडक दियारा पार गए हुए थे। इसी क्रम में तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगी और वज्रपात से विनोद चौधरी और आनन्द नगर के कृष्णावती देवी की मौत हो गई। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।

Recent Post