विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
नीतीश कुमार ने रखा था प्रस्ताव, कांग्रेस सहित सभी पार्टियों ने साध ली थी चुप्पी, जदयू कार्यकारी अध्यक्ष ने खोल दिया बड़ा राज
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। देश में जातीय गणना कराने को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां लगातार बयानबाजी कर रही है। अब इसको लेकर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़े राज से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने बताया कि मुंबई में हुई इंडिया की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले देश में जातीय गणना कराने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन कांग्रेस और बंगाल की पार्टी सभी पार्टियों ने इस पर चुप्पी साध ली। आज वह लोग जातीय गणना की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार इकलौता ऐसा राज्य है, जहां जातीय गणना कराई गई और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक भी गई। यहां तक उसे लागू भी किया गया। अगर इसमें आगे कुछ होता है तो यह अच्छी बात है। जदयू में पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने तेजस्वी की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने कितनी यात्राएं की थी और उन्हें कितनी सीटें मिली है, यह सभी को पता है। वह इतने ही सीट जीत सकते हैं। आनेवाले चुनाव में भी यह आंकड़ा बढ़नेवाला नहीं है।
जनता दल यू की मैराथन की मीटिंग को लेकर संजय झा ने कहां की पार्टी का जो काम है आगे कैसे करना है। मुख्यमंत्री के बातों को जनता तक ले जाना और आगे जिला स्तर पर जो कार्यक्रम होना है प्रखंड स्तर पर जो कार्यक्रम होना है उसको लेकर चर्चा हुई है।
विधानसभा चुनाव पहले कराए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी जब चलती है तो संगठन का काम होता रहता है और बैठक होती रहती है। अगले साल चुनाव है सर्वाधिक तौर पर आगे की रणनीति बनती रहती है। आगे पार्टी ने कई कार्यक्रम बनाया है उसको लेकर आप चर्चा हुई है। नेता और कार्यकर्ताओं से भी फीडबैक लिया गया है।