AMIT LEKH

Post: कांग्रेस नेता ने प्रशांत किशोर को बताया बीजेपी का दलाल

कांग्रेस नेता ने प्रशांत किशोर को बताया बीजेपी का दलाल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

कहा कि शराबबंदी कानून में संसोधन की जरूरत

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी सुनील कुमार सुमन ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने प्रशांत किशोर को बीजेपी का दलाल बताया है। इसके अलावे प्रीपेड मीटर के मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि बिहार सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीब, किसान, सामान्य व उच्च वर्ग के लोगों को लूटने का नया फॉर्मूला उपयोग कर रही है। इससे बिजली उपभोक्ताओं का जमकर शोषण हो रहा है। पोस्टपेड मीटर के जरिये पहले दो सौ से चार में काम निकल जाता था, लेकिन अब गरीब तबके के बिजली उपभोक्ताओं को भी दो हजार, पांच हजार से अधिक तक बिजली बिल भुगतान करना पड़ रहा है। बिहार में स्मार्ट मीटर को हटाकर जल्द ही पुनः पोस्टपेड मीटर लगवाने की आवश्यकता है। इसके लिए बिहार की राजधानी पटना से आगामी उन्नीस सितंबर से पच्चीस सितंबर तक बोधगया के कालचक्र मैदान तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने इसके लिए राज्यपाल और बिहार के मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा गया है।

Comments are closed.

Recent Post