AMIT LEKH

Post: पिकअप की ठोकर से नाबालिग लड़की ज़ख़्मी उपचार क्रम में हुई मौत

पिकअप की ठोकर से नाबालिग लड़की ज़ख़्मी उपचार क्रम में हुई मौत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

तेज रफ्तार पिकअप से दस वर्षीय नाबालिग लड़की जख्मी

इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत

पुलिस ने पिकअप व चालक को किया गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के करजाइन थाना क्षेत्र एनएच 106 मुख्य मार्ग में दस वर्षीय नाबालिग लड़की को तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप ने ठोकर मार दी। जिस जख़्मी लड़की की इलाज के दौरान सुपौल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जबकि ग्रामीणों ने पिकअप गाड़ी और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। मृतका की पहचान जिले के करजाइन थाना इलाके के सुरेश शर्मा के दस वर्षीय पुत्री बबीता कुमारी के रूप में हुई है। मृतका तीन बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका के चाचा नरेश शर्मा ने बताया कि करजाइन बाजार में मेला देखने के लिए निकली और इसी दौरान सिमराही की तरफ से आ रहे हैं तेज रफ्तार में एक पिकअप गाड़ी ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने पिकअप गाड़ी और चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जख़्मी को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जंहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इधर इलाज के क्रम में सुपौल शहर के एक निजी क्लीनिक में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। करजाइन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि सड़क दुर्घटना में जख्मी नाबालिग लड़की की मौत हुई है।

Leave a Reply

Recent Post