AMIT LEKH

Post: आग लगी की घटना में तीन परिवार का घर जलकर राख लाखों की संपत्ति का नुकसान

आग लगी की घटना में तीन परिवार का घर जलकर राख लाखों की संपत्ति का नुकसान

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

आग बुझाने के दौरान पच्चास वर्षीय शैलेंद्र पाठक गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गया

एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस कर जख्मी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल छातापुर प्रखंड क्षेत्र के घिवहा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में मंगलवार कोअचानक आग लगने से तीन परिवारों का घर जलकर नष्ट हो गया। इस आगलगी की घटना में लाखों की सम्पति जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग बुझाने के दौरान पच्चास वर्षीय शैलेंद्र पाठक गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा आनन फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया। जानकारी अनुसार शैलेंद्र पाठक के घर में अचानक आग लग गई, लेकिन आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल सका। इधर, आग लगा देख गृहस्वामी श्री पाठक ने शोर मचाते हुए आग बुझाने लगे, तो आग बुझाने के दौरान वे झुलस गए। सूचना पर पहुंचे दमकल के सहयोग से ग्रामीणों द्वारा भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक पड़ोस के दो अन्य घर भी जलकर नष्ट हो गया। इस घटना में घर सहित घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

Recent Post