विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :
अपराधियों ने लूटपाट के बाद एक राउंड फायर भी किया और मौके से फरार हो गए
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
सुशांत सिंह
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। नगर थाना क्षेत्र स्थित चांदमारी चौक के पास, मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने मंगलवार को देर शाम हथियार का भय दिखाकर एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी रत्नाकर कुमार से 2 लाख रुपये लूट लिए। घटना तब हुई जब बैंक कर्मी देर शाम बैंक बंद करने की तैयारी कर रहे थे। अपराधियों ने लूटपाट के बाद एक राउंड फायर भी किया और मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने त्वतरित कार्रवाई करते हुए, सहायक पुलिस अधीक्षक (सदर-1) शिखर चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया। एसआईटी टीम अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तेजी से काम कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजीन और एक खोखा बरामद किया है, जबकि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।सहायक पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि जल्द अपराधियों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट की इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।