जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
चितवन प्रजनन केंद्र की 8 गर्भवती हाथियां बच्चे को देगी जन्म
अधिकारी सूत्रों की माने तो पिछले 25 वर्षों में 67 बच्चों ने प्रजनन केंद्र में जन्म लिया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। नेपाल स्थित चितवन नेशनल पार्क के खसरा हाथी प्रजनन केंद्र की 8 हाथियाँ गर्भवती हैं जो इस साल के अंतिम माह में बच्चे को जन्म देगी। इसके लिए चितवन नेशनल पार्क के प्रजनन केंद्र अधिकारी तैयारियां शुरू कर दिया है। बतादें की इस प्रजनन केंद्र में 11 वयस्क हाथी और करीब 10 बच्चे हैं जिनमे 8 हाथियाँ गर्भवती हैं। अधिकारी सूत्रों के मुताबिक प्रजनन केंद्र में मनकली, हिमाली, रिमझिम, देवकली, कनाली, तमोर, चितवन और लोकतंत्र कली है। बतातें चलें कि बच्चे जन्म के 3 वर्ष पूरे होने पर उनको प्रशिक्षित किया जाता है और प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात उन्हें चितवन के स्थित दूसरे-दूसरे पोस्टो समेत जंगल सफारी के कार्यों में लगा दिया जाता है। अधिकारी सूत्रों की माने तो पिछले 25 वर्षों में 67 बच्चों ने प्रजनन केंद्र में जन्म लिया है।