Day: September 23, 2024

  • नालंदा में पोस्टमॉर्टम के पहले जिंदा हो गया मृत शख्स, ‘भूत’ देख मचा भूचाल, भागने लगे लोग

    नालंदा में पोस्टमॉर्टम के पहले जिंदा हो गया मृत शख्स, ‘भूत’ देख मचा भूचाल, भागने लगे लोग

    विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

    पुलिस जब कर्मियों की मदद से दरवाजा तोड़ी तो अंदर एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था

    न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

    दिवाकर पाण्डेय

    – अमिट लेख
    पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब घटना घटी है। सोमवार को सफाई कर्मी ने सूचना दिया कि सुबह से ही पहले मंजिल स्थित बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद है। कर्मी की सूचना पर नगर थाना पुलिस को भी सूचना दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस जब कर्मियों की मदद से दरवाजा तोड़ी तो अंदर एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था। पुलिसकर्मी या कोई स्वास्थ्य कर्मी नब्ज टटोले उसे मृत समझ लिया। धीरे धीरे शौचालय में शव मिलने की खबर अस्पताल में आग की तरह फ़ैल गई। पुलिस भी उसे बाथरूम से निकलने से पहले एफएसएल टीम का इंतजार कर रही थी। इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को दी । सिविल सर्जन जब बाथरूम में आकर देखें तो उन्होंने भी नब्ज बिना टटोले सफाई कर्मी को पोस्टमार्टम के पास ले जाने का आदेश दिया । जैसे ही युवक के कानों तक यह बात पहुंची वह उठ खड़ा हो गया। जिसके बाद सिविल सर्जन भी हक्का बक्का रह गए। जिसने भी यह जाना वह हंसते-हंसते लोटपोट हो गया। दरअसल युवक अस्थामा थाना क्षेत्र के जिराइनपर गांव निवासी राकेश कुमार है। वह सदर अस्पताल में दवा लेने खिलाया था हालांकि वह नशे की हालत में था। जिसके बाद पुलिस उसे लेकर थाना चली गई। युवक को देखने के लिए सदस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीएस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गई गिर गया था। हालांकि जब वह देखने गए तो युवक उठकर खड़ा हो गया और खुद चलकर नीचे उतरा।

  • धान अधिप्राप्ति में धान गबन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई का सिलसिला और तेज

    धान अधिप्राप्ति में धान गबन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई का सिलसिला और तेज

    विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

    पताही के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गौरव रंजन द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण के आदेश के आलोक में पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

    दिवाकर पाण्डेय

    – अमिट लेख
    मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा धान अधिप्राप्ति में धान गबन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई का सिलसिला और तेज कर दिया गया है। पताही पूर्वी पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित पूरी प्रबंधकारिणि पर पताही के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गौरव रंजन द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण के आदेश के आलोक में पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है (थाना कांड संख्या-226/24)। पैक्स अध्यक्ष ने लगभग 6 लॉट का धान गबन कर लिया है, जिसका मूल्य लगभग 56,50,272 होता है। लगातार विभिन्न बैठकों में निदेशित करने के बाद भी संबंधित पैक्स द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर आपूर्ति नहीं की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा शेष सभी पैक्स जिनका सीएमआर लंबित है, उनको निर्देश दिया कि विभाग द्वारा विस्तारित अवधि 30 सितंबर तक सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आगामी पैक्स चुनाव हेतु उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया जायेगा, साथ ही नीलम पत्र की कार्रवाई भी को जायेगी।

  • बांका में पिकअप वैन से मछली लूटने की मची होड़, पेड़ से टकराने के बाद पलट गई थी गाड़ी

    बांका में पिकअप वैन से मछली लूटने की मची होड़, पेड़ से टकराने के बाद पलट गई थी गाड़ी

    विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

    चालक व खलासी को पुलिस ने कराया भर्ती

    न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

    दिवाकर पाण्डेय

    – अमिट लेख
    पटना/बांका, (ए.एल.न्यूज़)। जिला के अमरपुर थानाक्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य पथ पर केन्दुआर गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह मछली लदी पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवस्थित एक पेड़ में टक्कर मार दिया। घटना के बाद पिकअप वाहन पलट गई तथा उसमें सवार चालक व खलासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणो ने जख्मी को बचाने की बजाय पिकअप वाहन पर लदी मछली को लूटने की होड़ मच गई। देखते ही देखते पिकअप वाहन पर लदी सारी मछलियाँ ग्रामीण लुटकर फरार हो गये। थोड़ी देर के बाद कुछ लोगों ने घटना की सुचना थाने में दिया। सुचना मिलने ही रात्री गश्ती में मौजूद दारोगा विजय कुमार दुबे पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनो घायलो को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल भेजते हुए पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। रेफरल अस्पताल में डॉक्टरो के द्वारा दोनो जख्मी का प्राथमिक उपचार किया गया। अस्पताल में ईलाजरत जख्मी पिकअप वाहन के चालक पंचकुड़ा पश्चिम बंगाल निवासी मिलन बाग उर्फ सम्राट ने बताया कि बंगाल से अपने खलासी शेख अली के साथ पिकअप वाहन पर मछली लोड कर बांका -इंगलिशमोड़ होते हुए मुंगेर जा रहा था। तभी केन्दुआर गांव के समीप नींद की झपकी आने के वजह से वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। चालक ने बताया कि उनकी नजरों के सामने वाहन पर लदी मछलियां ग्रामीण लुटकर फरार हो गये। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने दोनो जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

  • मद्य निरीक्षक के नेतृत्व में बंजरिया थाना मोतीहारी उत्पाद टीम को मिली बडी कामयाबी

    मद्य निरीक्षक के नेतृत्व में बंजरिया थाना मोतीहारी उत्पाद टीम को मिली बडी कामयाबी

    विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

    अंग्रेजी और देसी शराब बरामद व एक टाटा सूमो व एक मोटर साइकिल ज़ब्त जबकि दो कारोबारी गिरफ्तार

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

    दिवाकर पाण्डेय

    – अमिट लेख
    मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। सरकार के शराब बंदी कानून को शत प्रतिशत धरातल पर लागू करने के लिए जिला पुलिस व उत्पाद विभाग ने कमर कस लिया है और इसका सख्ती से पालन कर रहा है। इसी दौरान आज बंजरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र स्थित चाटी माई मंदीर के समीप नहर किनारे छापेमारी कर भारी मात्रा में लावारिस स्थिति में उत्तर प्रदेश निर्मित विदेशी शराब बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए बंजरिया थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप किसी कारोबारी को उपलब्ध कराने के लिए गिराया गया है। जिसपर सत्यापन बरामदगी के लिए थाना पुलिस व जवान के साथ उक्त स्थान पर पहुंच छापेमारी की गयी, जहां कुल 1105.920 मिली लीटर विभिन्न कम्पनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया। वही कारोबारी फरार बताया गया जिसकी पहचान की जा रही है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्री पासवान के अलावे पीएस आई त्रिभुवन कुमार, किशन कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल व स्थानीय चौकीदार शामिल थे। वही दूसरी तरफ उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 610 बोतल देशी कस्तूरी शराब के साथ दो कारोबारी सहित एक टाटा सूमो व एक मोटर साईकिल बरामद किया है। इस दौरान टीम तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही मूसहरी टोला के समीप छापेमारी कर एक टाटा सूमो जिसका रजिस्ट्रेशन नंo BRO6PC/1225 पर लदे 510 पीस नेपाली देशी कस्तूरी शराब बरामद किया है। वही कारोबारी भागने में सफल रहा जिसकी पहचान की जा रही है। वहीं टीम कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के खरुही रेलवे ढाला के समीप छापेमारी कर एक मोटरसाईकिल सहित दो कारोबारी को 100 पीस नेपाली कस्तूरी देशी शराब सहित दबोच लिया है। दबोचा गया कारोबारी थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मुन्ना कुमार व श्याम सुन्दर कुमार बताया गया है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी का नेत्रृत्व निरीक्षक मद्धनिषेध दीपक कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे। जबकि टीम में दारोगा सद्दाम हुसैन, जमादार धर्मेन्द्र झा एएस आई लव पासवान व गृहरक्षक शामिल थे।

  • तेजस्वी ने नीतीश को दिखाया आइना

    तेजस्वी ने नीतीश को दिखाया आइना

    विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

    सीएम के मीटिंग पर उठाया सवाल, कहा- ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें…

    न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

    दिवाकर पाण्डेय

    – अमिट लेख
    पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून-व्यवस्था की बैठक की। अब इसे लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव उनकी तीखी आलोचना की है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के एक्स पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के कानून-व्यवस्था की बैठक पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री हर बार उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करने की सिर्फ औपचारिकता पूरी करते है। नीतीश जी का इक़बाल यह है कि प्रदेश में ऐसी प्रत्येक समीक्षा बैठक के बाद अपराध में और अधिक वृद्धि होती है क्योंकि अधिकारी एवं अपराधी भी ऐसी आडंबरपूर्ण बैठकों की असलियत जानते है। अधिकारी भी जानते है कि जब विपक्ष का दबाव बढ़ता है तो दिखावे व फ़ॉर्मलिटी के लिए सीएम अचानक ऐसी बैठक बुला लेते है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम पर निशाना साधते हुए एक्स पर लिखा है कि ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी भी उपस्थित ना रहे। शीर्षस्थ अधिकारियों की अनुपस्थिति दर्शाती है कि विधि व्यवस्था पर मुख्यमंत्री जी कितने गंभीर है। एनडीए सरकार अपराधियों को संरक्षित एवं संपोषित कर बिहारवासियों की जान के साथ खेल रही है। तेजस्वी यादव ने बिहार के विधि व्यवस्था पर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश पर करारा हमला करते हुए कहा कि ऐसी समीक्षा बैठक का क्या फायदा और औचित्य, जिसमें राज्य के डीजीपी, मुख्य सचिव और एडीजी भी उपस्थित ना रहा।

  • बिहार में बन रहे सबसे बड़े पुल का स्पेन गिरा, मच सकता है सियासी बवाल

    बिहार में बन रहे सबसे बड़े पुल का स्पेन गिरा, मच सकता है सियासी बवाल

    विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

    नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट है यह निर्माणाधीन महासेतु…अब मचेगा सियासी बवाल 

    न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

    दिवाकर पाण्डेय

    – अमिट लेख
    पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु, जो कि एक महत्वपूर्ण निर्माण परियोजना है, हाल ही में एक गंभीर घटना का शिकार हुआ। नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित इस पुल का एक स्पैन अचानक गिर गया। यह घटना रविवार की रात को हुई और इसके परिणामस्वरूप पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इस पर सियासी बवाल भी होने की उम्मीद है। इससे पहले पुलों के गिरने पर विपक्ष ने सरकार के नाक में दम कर दिया था। नीतीश सरकार ने इस पर उच्चस्तरीय कमेटी भी बनाई था। इस स्पैन के गिरने से पहले, इसका निर्माण नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा था। इस परियोजना की कुल लागत 1603 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी। पुल का निर्माण 2011 में शुरू हुआ था और इसे 2016 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक केवल 60 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो पाया है।
    गिरने वाले स्पैन की ऊँचाई लगभग 50 फीट थी और यह दो पिलरों के बीच स्थापित किया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्पैन गिरने के समय तेज आवाज आई और गनीमत रही कि उस समय कोई व्यक्ति वहां नहीं था, अन्यथा यह एक बड़ा हादसा बन सकता था। स्पैन गिरने के बाद, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह हादसा हुआ है। निर्माण एजेंसी ने हालांकि कहा है कि हादसे की जांच की जाएगी। घटनास्थल पर जेसीबी मशीनों द्वारा मलबे को हटाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे सबूत मिटाने की कोशिशें भी सामने आई हैं।
    इस घटना ने बिहार सरकार को फिर से पुलों की सुरक्षा और निर्माण गुणवत्ता पर ध्यान देने को मजबूर कर दिया है। उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है ताकि पिछले कुछ समय में हुए अन्य पुल ढहने की घटनाओं की जांच की जा सके। बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच यात्रा को आसान बनाएगी और व्यापार तथा पर्यटन को बढ़ावा देगी।
    बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन धराशायी होने से निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न उठ खड़े हुए हैं, जिससे राज्य सरकार को उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। बता दें साल 2011 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन की नींव रखी थी. करीब 1600 करोड़ की लागत वाली यह योजना सूबे में लोक भागीदारी से बनने वाली पहली योजना है।
    बिहार में पुल गिरने की घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 6 दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार में पुल के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हज़ारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग ‘भ्रष्टाचार’ ना कहकर ‘शिष्टाचार’ कह रहे हैं.”बिहार में इस तरह से पुल गिरने को लेकर सियासत गर्म होने के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि राज्य में लगातार इस तरह की घटना हो रही है। बता दें इससे पहले बिहार में पिछले साल गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा गिर गया था। यह पुल क़रीब 1,717 करोड़ की लागत से भागलपुर ज़िले के सुल्तानगंज और खगड़िया ज़िले के अगुवानी नाम की जगह के बीच बन रहा थी।

  • विधायक ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन

    विधायक ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन

    विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

     

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

    सुशांत सिंह

    – अमिट लेख

    मोतिहारी/पिपरा, (ए.एल.न्यूज़)। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बेदिबन मधुबन के सीता कुंड में स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव यादव ने किया। बेदीबन मधुबन पंचायत के सीता कुंड धाम परिसर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का और साथ में आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने फिता काटकर किया। इस मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए, श्याम बाबू यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज सीता कुंड में स्वास्थ्य शिविर लगाई गई है। और लोगों को इस आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक भी किया गया है। और इस शिविर में सभी तरह का बिमारियों का इलाज और दवाओं का वितरण होगा। इस मौके पर बेदीबन मधुबन पंचायत के मुखिया विजय कुमार ,चकिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर चंदन कुमार, बीसीएम धर्मेंद्र कुमार ,भाजपा नेता संजय चौधरी, अस्पताल प्रबंधक राजन कुमार ,बृजभूषण गिरी, मालती देवी, सुरेश सहनी, उप मुखिया मनोज शाह, सुरेश राम, अशर्फी सहनी ,वार्ड सदस्य विनोद सिंह और बेदीबन मधुबन पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। तथा स्वस्थ शिविर में सहयोग किया।

  • पूर्वी चंपारण की खुशी गुप्ता बनी बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

    पूर्वी चंपारण की खुशी गुप्ता बनी बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

    विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

    वही पूर्वी चंपारण से दो और खिलाड़ी अक्षरा गुप्ता व पुष्पांजलि का भी चयन बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ हैं

    जिले में हर्ष का माहौल

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
    सुशांत सिंह
    – अमिट लेख
    मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम का चयन कर लिया गया है जो चेनई में टी 20 ट्राफी में भाग लेगी। बीस सदस्यी टीम का नेतृत्व पूर्वी चंपारण की खुशी गुप्ता करेंगी। वही पूर्वी चंपारण से दो और खिलाड़ी अक्षरा गुप्ता व पुष्पांजलि का भी चयन बिहार अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ हैं। खुशी गुप्ता के कप्तान बनने और पूर्वी चंपारण से दो और खिलाड़ी के बिहार टीम में चयन होने पर खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। सभी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं और शुभकामनाएं दे रहे हैं। पूर्वी चंपारण से तीन खिलाड़ियों के चयन एवम खुशी गुप्ता के बिहार टीम के कप्तान बनने पर ई सी डी सी ए के अध्यक्ष आकर्षण आदित्य, सचिव रवि राज , कन्हैया प्रसाद, प्रभाकर जायसवाल, शैलेन्द्र मिश्र बाबा,अयाज अहमद, मधुरेंद्र सिंह, ब्यूटी कुमारी, राम प्रकाश जी, सुबोध कुमार, रवि चुट्टून,गोपाल जी मिश्रा, गुलाब खान, अभिषेक कुमार,अमित कुमार गुड्डू, संत कुमार, इत्यादि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

  • नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर यौन शोषण

    नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर यौन शोषण

    विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

    इस कांड में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद सनाउल्लाह उम्र 21 वर्ष गांव बरहरवा लखनसेन थाना ढाका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

    सुशांत सिंह

    – अमिट लेख

    मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पताही कांड संख्या 203/24 रविवार को रात्रि छापामारी कर पकड़ा गया छापेमारी में एस.आई. धनंजय कुमार राजीव कुमार साह एवं बीएचपी की जवान शामिल थे। जो, एक नाबालिक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार इस कांड में संलिप्त अभियुक्त मोहम्मद सनाउल्लाह उम्र 21 वर्ष गांव बरहरवा लखनसेन थाना ढाका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

  • राजविधा केंद्र के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया

    राजविधा केंद्र के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया

    विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

    मेयर प्रीति कुमारी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

    न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
    सुशांत सिंह
    – अमिट लेख
    मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। मोतिहारी शहर के नगर भवन में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष चन्द्रशेखर गुप्ता, जिला समन्वयक अशोक भगत ने दीप प्रज्ज्वलन कर संयुक्त रुप से किया।

    फोटो : सुशांत सिंह

    मौके पर महापौर प्रीति कुमारी ने कहा की विश्व में हर तरफ अशांति, युद्ध, नफ़रत का वातावरण है जिससे लोगों के जीवन असंतुलित हो गया है। ऐसे में लोगों के जीवन में शांति के लिए समय निकलना चाहिए। आज हम सभी एकत्रित हुए है, अंतराष्ट्रीय शांति दूत प्रेम रावत जी के द्वारा विश्व भर में हो रहें कार्यक्रम को सुनने के लिए। यह कार्यक्रम में शांति का बेहतरीन संदेश सुनने को मिला है की कैसे जीवन में शांति हो सकती है। मै चाहूंगी की आगे भी इसतरह का कार्यक्रम आयोजित होता रहें। वहीं चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया की पूरे विश्व में यह कार्यक्रम हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है, यह दिन विश्व भर में शांति को बढ़ावा देने के लिए बेहद खास है।मौके पर कोरोना वारियर केशव कृष्ण को, मेयर प्रीति कुमारी, अशोक भगत,घीरज कुमार, अमरनाथ अकेला, विजय यादव, पटना से आए इवेंट टीम के असलम जी, एवं उनकी पत्नी, सचिन्द्र कुमार को सम्मानित किया गया।