AMIT LEKH

Post: विधायक ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन

विधायक ने किया सेवा शिविर का उद्घाटन

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी/पिपरा, (ए.एल.न्यूज़)। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बेदिबन मधुबन के सीता कुंड में स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव यादव ने किया। बेदीबन मधुबन पंचायत के सीता कुंड धाम परिसर में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का और साथ में आयुष्मान कार्ड शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन पिपरा विधायक श्याम बाबू प्रसाद यादव ने फिता काटकर किया। इस मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए, श्याम बाबू यादव ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज सीता कुंड में स्वास्थ्य शिविर लगाई गई है। और लोगों को इस आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक भी किया गया है। और इस शिविर में सभी तरह का बिमारियों का इलाज और दवाओं का वितरण होगा। इस मौके पर बेदीबन मधुबन पंचायत के मुखिया विजय कुमार ,चकिया रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर चंदन कुमार, बीसीएम धर्मेंद्र कुमार ,भाजपा नेता संजय चौधरी, अस्पताल प्रबंधक राजन कुमार ,बृजभूषण गिरी, मालती देवी, सुरेश सहनी, उप मुखिया मनोज शाह, सुरेश राम, अशर्फी सहनी ,वार्ड सदस्य विनोद सिंह और बेदीबन मधुबन पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। तथा स्वस्थ शिविर में सहयोग किया।

Recent Post