AMIT LEKH

Post: धान अधिप्राप्ति में धान गबन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई का सिलसिला और तेज

धान अधिप्राप्ति में धान गबन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई का सिलसिला और तेज

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पताही के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गौरव रंजन द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण के आदेश के आलोक में पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा धान अधिप्राप्ति में धान गबन करने वाले पैक्स पर कार्रवाई का सिलसिला और तेज कर दिया गया है। पताही पूर्वी पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित पूरी प्रबंधकारिणि पर पताही के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, गौरव रंजन द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण के आदेश के आलोक में पताही थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है (थाना कांड संख्या-226/24)। पैक्स अध्यक्ष ने लगभग 6 लॉट का धान गबन कर लिया है, जिसका मूल्य लगभग 56,50,272 होता है। लगातार विभिन्न बैठकों में निदेशित करने के बाद भी संबंधित पैक्स द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर आपूर्ति नहीं की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा शेष सभी पैक्स जिनका सीएमआर लंबित है, उनको निर्देश दिया कि विभाग द्वारा विस्तारित अवधि 30 सितंबर तक सीएमआर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आगामी पैक्स चुनाव हेतु उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया जायेगा, साथ ही नीलम पत्र की कार्रवाई भी को जायेगी।

Comments are closed.

Recent Post