AMIT LEKH

Post: इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया

इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

इस श्रृंखला में एसएसबी के करीब 30 अधिकारी व जवान समेत आमजन मानस महिला और पुरुष सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। रविवार को इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज के समीप अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसएसबी 21 वीं बटालियन के बी. समवाय के जवानों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत वृहत मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। यह मानव श्रृंखला एसएसबी चेक पोस्ट से 3 आरडी के बीच बनाया गया जो करीब एक किलोमीटर लम्बा श्रृंखला था। इस श्रृंखला में एसएसबी के करीब 30 अधिकारी व जवान समेत आमजन मानस महिला और पुरुष सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए। बतादें की एसएसबी स्वच्छता जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार के दिन इस क्षेत्र को नेपाल से जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग 3 आरडी से गंडक बराज एसएसबी चेक पोस्ट तक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। एसएसबी के सहायक कमांडेंट जयंत बोरा,निरीक्षक प्रदीप कुमार मंडल, उप निरीक्षक अश्वनी,सहायक उप निरीक्षक गिरवर सिंह,सीता राम मुख्य आरक्षी एल टंडन,अमित कुमार, आरक्षी अमित, जितेंद्र समेत बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल हुए।

Recent Post