AMIT LEKH

Post: बगहा समेत पर्यटन नगरी में गर्मी और उमस से लोग हुए बेहाल

बगहा समेत पर्यटन नगरी में गर्मी और उमस से लोग हुए बेहाल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा और वाल्मीकिनगर समेत आसपास के इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा समेत पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में इन दिनों लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान नज़र आ रहे हैं। जबकि सितंबर के महीने में पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में गुनगुना ठंढ का एहसास होने लगता है। लेकिन इस सीजन में सितंबर माह उमस और गर्मी का कहर बरपा रहा है। जिससे लोगवाग परेशान हो चलें है। बतादें की बगहा और वाल्मीकिनगर समेत आसपास के इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है। जिस कारण वीटीआर परिक्षेत्रों में उमस और गर्मी प्रचंड रूप धारण किए हुए है।

Recent Post