जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच कर किया पुलिस को हवाले
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के बरहकुड़वा पंचायत वार्ड आठ में प्रतिबंधित मांस बेचते ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया आरोपी व्यक्ति के मोटरसाइकिल की डिक्की से लगभग सात किलोग्राम प्रतिबंधित मांस भी बरामद किया है।
आरोपी जिले के चैनसिंहपट्टी वार्ड नंबर दो निवासी मोहम्मद इमामुद्दीन का चौवालीस वर्षीय पुत्र मोहम्मद नसीम है। आरोपी मोहम्मद नसीम ने बताया कि वह अपने दोस्त के कहने पर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सिसौनी से एक सौ बीस रूपये किलो खरीदकर बरहकुड़वा पंचायत के वार्ड नंबर आठ निवासी अपने मित्र मंसूर को देने आए थे। मंसूर ही बहुत दिनों से इसकी मांग कर रहा था। आज जैसे ही उसको देने आए कि लोगों ने पकड़ लिया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह बराबर अपने मोटरसाइकिल से यह व्यक्ति प्रति बंधित मांस लेकर इधर आते थे और बेचते थे। हमलोग इस पर नजर रखे हुए थे आज यह प्रति बंधित मांस बेचते पकड़ाया है। यह बराबर का प्रतिबंधित मांस विक्रेता है वहीं मामले की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल और मजिस्ट्रेट त्रिवेणीगंज सीओ प्रियंका सिंह के साथ स्थल पर पहुंच कर आरोपी प्रतिबंधित मांस विक्रेता को हिरासत में लेकर प्रतिबंधित मांस को बरामद कर जप्त कर लिया। मामले को लेकर एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी को रिमांड के लिए भेजा गया है।