विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
अंग्रेजी और देसी शराब बरामद व एक टाटा सूमो व एक मोटर साइकिल ज़ब्त जबकि दो कारोबारी गिरफ्तार
न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। सरकार के शराब बंदी कानून को शत प्रतिशत धरातल पर लागू करने के लिए जिला पुलिस व उत्पाद विभाग ने कमर कस लिया है और इसका सख्ती से पालन कर रहा है। इसी दौरान आज बंजरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र स्थित चाटी माई मंदीर के समीप नहर किनारे छापेमारी कर भारी मात्रा में लावारिस स्थिति में उत्तर प्रदेश निर्मित विदेशी शराब बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए बंजरिया थानाध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप किसी कारोबारी को उपलब्ध कराने के लिए गिराया गया है। जिसपर सत्यापन बरामदगी के लिए थाना पुलिस व जवान के साथ उक्त स्थान पर पहुंच छापेमारी की गयी, जहां कुल 1105.920 मिली लीटर विभिन्न कम्पनियों का विदेशी शराब बरामद किया गया। वही कारोबारी फरार बताया गया जिसकी पहचान की जा रही है।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्री पासवान के अलावे पीएस आई त्रिभुवन कुमार, किशन कुमार पासवान सहित सशस्त्र बल व स्थानीय चौकीदार शामिल थे। वही दूसरी तरफ उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 610 बोतल देशी कस्तूरी शराब के साथ दो कारोबारी सहित एक टाटा सूमो व एक मोटर साईकिल बरामद किया है। इस दौरान टीम तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सपही मूसहरी टोला के समीप छापेमारी कर एक टाटा सूमो जिसका रजिस्ट्रेशन नंo BRO6PC/1225 पर लदे 510 पीस नेपाली देशी कस्तूरी शराब बरामद किया है। वही कारोबारी भागने में सफल रहा जिसकी पहचान की जा रही है। वहीं टीम कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के खरुही रेलवे ढाला के समीप छापेमारी कर एक मोटरसाईकिल सहित दो कारोबारी को 100 पीस नेपाली कस्तूरी देशी शराब सहित दबोच लिया है। दबोचा गया कारोबारी थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मुन्ना कुमार व श्याम सुन्दर कुमार बताया गया है जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी का नेत्रृत्व निरीक्षक मद्धनिषेध दीपक कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे। जबकि टीम में दारोगा सद्दाम हुसैन, जमादार धर्मेन्द्र झा एएस आई लव पासवान व गृहरक्षक शामिल थे।