अज्ञात व्यक्ति द्वारा पईन पर आग लगाने और हवा तेज होने के कारण उसकी लपटें खेत में कंबाइन द्वारा कटा हुआ गेहूँ के जड के माध्यम से निकट की झोपड़ी को अपने आगोश में लिया जिससे झोपड़ी जलकर खाक हो गयी
हमारे प्रतिनिधि कमलेश यादव की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
हरनाटांड/सेमरा बाजार, (प. चम्पारण)। पश्चिमी चम्पारण के प्रखंड बगहा -2 अन्तर्गत थरूहट क्षेत्र के पंचायत राज देवरिया तरूअनवा स्थित तरूअनवा बाजार के समीप रामनगर राज से हमारे प्रतिनिधि जगमोहन काज़ी के परदादा स्व. देवनन्दन काज़ी के नाम से बंदोबस्त जमीन पर बनी झोपड़ी में भयानक आग लगी जिससे झोपड़ी जलकर खाक हो गयी।
जनता ने बताया की आग लगने का कारण पईन में फैले कचरा जलाने से हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कचड़े में आग लगाने और हवा तेज होने के कारण उसकी लपटें खेत में कंबाइन द्वारा कटा हुआ गेहूँ के जड के माध्यम से निकट की झोपड़ी को अपने आगोश में लिया, जिससे झोपड़ी जलकर खाक हो गयी। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाकर शांत किया गया।
जबकी उसी समय लौकरिया थाना प्रभारी को सुचना दिया गया और लौकरिया थाना द्वारा घटनास्थल पर चौकीदार को भेजा गया। चौकीदार जब घटना स्थल पर पहुचे तो, ग्रामीणों की मदद से आग बुझा दी गई थी। चौकीदार द्वारा थाना प्रभारी को आग बुझने के बाबत सूचना दी गई। लिहाजा, लौकरिया थाना निरीक्षण करने नहीं आई, और जताया गया कि ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया, सरपंच द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कराके रिपोर्ट लौकरिया थाना में जमा करे ताकि अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। ग्रामीणों के अनुसार इस अग्नि विभीषिका में हजारों रूपए मूल्य का नुकसान हुआ है, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है।