AMIT LEKH

Post: भारत के अंतिम हिंदू सम्राट के विजयोत्सव की तैयारी पर हुईं समीक्षा बैठक

भारत के अंतिम हिंदू सम्राट के विजयोत्सव की तैयारी पर हुईं समीक्षा बैठक

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा द्वारा 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा “महाराजा हेमू” विजयोत्सव समारोह

मोतिहारी में स्थापित होगी महाराजा हेमचन्द्र की प्रतिमा

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

सुशांत सिंह

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। भारत के आखिरी हिन्दू सम्राट महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य हेमू शाह की विजयोत्सव दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी हेमू विजयोत्सव समारोह का आयोजन आगामी 13 अक्टूबर को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा, पूर्वी चम्पारण के तत्वावधान में मोतिहारी के विशाल विवाह भवन के प्रांगण में किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की तैयारी हेतु रविवार को देर शाम तक जिला जिलाध्यक्ष कैलाश गुप्ता के आवास पर संचालित कार्यालय में महासभा के संयोजक देवनारायण गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों के विचारोंपरांत दशहरा पूजा के मद्देनजर विजयोत्सव समारोह का आयोजन 07 अक्टूबर के बजाय 13 अक्टूबर को करने का निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए विचारोंपरांत यह तय हुआ कि समारोह में जिला के सभी प्रखंड व पंचायत स्तर तक के रौनियार बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश गुप्ता सहित लालबाबू प्रसाद, सुमन कुमार उर्फ मांसा जी, मनीष कुमार, प्रमोद गुप्ता, हृदय गुप्ता, बंटी गुप्ता, अशोक सम्राट, रामशंकर प्रसाद उर्फ गुड़ु जी, राजकुमार प्रसाद, गोरखनाथ प्रसाद, विकास प्रसाद रौनियार, वेदप्रकाश गुप्ता, शिवजी प्रसाद, अरविंद गुप्ता, राजू गुप्ता, नारायण प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेश प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, संजय कुमार, श्यामबाबू प्रसाद, मुकेश कुमार, छोटेलाल प्रसाद आदि उपस्थित रहे। वही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी वर्ष में 7 अक्टूबर 2025 के विजयोत्सव समारोह के पूर्व ही जिला मुख्यालय मोतिहारी में प्रशासनिक सहयोग से जगह चिन्हित कर महाराजा हेमचंद्र विक्रमादित्य की प्रतिमा स्थापित करायी जायेगी।

Recent Post