AMIT LEKH

Post: सीमा पथ परियोजना के निर्माण से संबंधित कार्यों के प्रगति समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सीमा पथ परियोजना के निर्माण से संबंधित कार्यों के प्रगति समीक्षात्मक बैठक आयोजित

विशेष ब्यूरो मोतिहारी सुशांत सिंह की रिपोर्ट :

अनुमंडल पदाधिकारी सिकरहना (ढाका) निशा ग्रेवाल के द्वारा समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

सुशांत सिंह

– अमिट लेख

मोतिहारी/सिकरहना, (ए.एल.न्यूज़)। भारतमाला परियोजना एवं इन्डो-नेपाल सीमा पथ परियोजना के निर्माण से संबंधित कार्यों के प्रगति समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को निम्न निर्देश दिए गए :
1. अंचलाधिकारी चिरैया एवं ढाका को भारतमाला पथ परियोजना से संबंधित सभी रैयतो को LPC शीघ्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया, ताकि सभी रैयतो का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके।
2. त्रुटि रहित LPC के निराकरण हेतु जिला भू-अर्जन कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के कर्मियों को आपस में समन्वयक स्थापित कर शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया गया।
3. भारतमाला परियोजना निदेशक को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में यदि किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो शीघ्र अवगत कराएं ताकि उसका निराकरण तुरंत किया जा सके एवं उनके स्तर से होने वाले कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
4. इंडो-नेपाल सीमा पथ परियोजना के कनीय अभियंता को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
5. अंचलाधिकारी बनकटवा द्वारा इंडो-नेपाल सीमा पथ परियोजना से संबंधित कितने रैयतों का LPC जिला भू-अर्जन कार्यालय को भेजा गया है एवं कितने का भुगतान अभी तक नहीं है, इसकी जानकारी प्राप्त की गई। शेष रैयतों का भुगतान कराने के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर शीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे एवं अगले बैठक में सही प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे।
6. इंडो-नेपाल पथ परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि बनकटवा एवं घोड़ासहन प्रखंड में कार्य शीघ्र समाप्त करें एवं ढाका प्रखंड में शीघ्र कार्य शुरू करेंगे।

Recent Post