AMIT LEKH

Post: थरूहट क्षेत्र का होगा समग्र विकास : जिलाधिकारी

थरूहट क्षेत्र का होगा समग्र विकास : जिलाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

समग्र विकास के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन कृतसंकल्पित

लगातार किये जा रहे हैं जन कल्याण के लिए कार्य

वित्तीय वर्ष में 2024-25 में 23 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि से थरूहट क्षेत्र में होगा विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन

समेकित थरूहट विकास अभिकरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित योजनाओं के चयन से संबंधित प्रबंधनकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न

थरूहट विकास अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

संपादकीय डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में समेकित थरूहट विकास अभिकरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु प्रस्तावित योजनाओं के चयन से संबंधित प्रबंधनकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

फोटो : जिला पश्चिम चम्पारण

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन थरूहट क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है तथा इस हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। वर्ष 2024-25 में 23 करोड़ 80 लाख रूपये की राशि से विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि थरूहट विकास अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित किया जाना है। योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवता का पूरा ख्याल रखा जाय। ऑनगोइंग स्कीम को ससमय पूरा करना है तथा चयन की जाने वाली योजनाओं को भी निर्धारित समयावधि में गुणवतापूर्ण तरीके से क्रियान्वित कराना है। उन्होंने माननीय सदस्यों से अनुरोध किया कि थरूहट विकास अभिकरण योजनान्तर्गत बड़ी योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव दिया जाय। छोटी योजनाओं का क्रियान्वयन अन्य योजना अंतर्गत कराया जा सकता है। प्रभारी पदाधिकारी, समेकित थरूहट विकास अभिकरण द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में समेकित थरूहट विकास अभिकरण के माध्यम से ली जाने वाली योजनाओं के लिए विषयवार बजट प्राप्त हो गया है। कुल-3000.00 लाख रूपये प्राप्त हुए हैं। जिसमे सहायक अनुदान-वेतन के लिए 20 लाख, सहायक अनुदान-परिसंपतियों के निर्माण हेतु 2380 लाख तथा सहायक अनुदान-गैर वेतन के लिए 600 लाख रूपये शामिल हैं। उन्होंने बताया कि थरूहट क्षेत्र अंतर्गत बगहा-02 प्रखंड, गौनाहा प्रखंड, रामनगर प्रखंड एवं मैनाटांड़ प्रखंड सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत खरहट त्रिभौनी, ढ़ोलबजवा लक्ष्मीपुर, बकुली पंचगांवा, बेलहवा मदनपुर, बलुआ छत्रौल, महुअवा कटहरवा, बिनवलिया बोदसर, जिमरी नौतनवा, हरनाटांड़, भड़छी, संतपुर सोहरिया, सेमरा कटकुईयां, देवरिया तरूअनवा, चमौलिया, बरिअरवा, चम्पापुर गोनौली, नौरंगिया दरदरी, लक्ष्मीपुर रमपुरवा, बैरागी सोनवर्षा, पैकवलिया मर्जादपुर पंचायत आते हैं। इसी तरह गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रूपौलिया, धमौरा, धनौजी, बेलसंडी, मटियरिया, महुई, मेहनौल, भितिहरवा, सिट्ठी, डरौल, दोमाठ, जमुनिया, गौनाहा एवं लछनौता पंचायत आते हैं। रामनगर प्रखंड अंतर्गत बनकटवा करमहिया, बगही, मनचगवा, परसौनी, सोहसा एवं नौरंगिया दोन आते हैं। इसके साथ ही मैनाटांड़ प्रखंड अंतर्गत रामपुर, भंगहा एवं चौहट्टा पंचायत आते हैं। प्रबंधनकारिणी समिति की बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से प्राप्त प्रस्तावित योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही उपस्थित माननीय जनप्रतिनिगण द्वारा थरूहट क्षेत्र के समेकित विकास के लिए अपने-अपने सुझाव व्यक्त किये गये। विधायक, वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि थरूहट क्षेत्र की बच्चियों को पटना आदि शहरों में जाकर आगे की पढ़ाई करने में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनके लिए जिला मुख्यालय में छात्रावास का निर्माण करने की दिशा में कार्रवाई की जाय। बगहा में विवाह भवन का निर्माण कराया जाय। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित योजनाएं जो क्रियान्वित हो रही है, उसकी जानकारी सभी सदस्यों को उपलब्ध करायी जाय। समेकित थरूहट विकास अभिकरण अंतर्गत योजनाओं का कार्यान्वयन करने में शामिल सभी अधिकारियों को आगामी बैठक में शामिल किया जाय। माननीय विधान पार्षद, श्री अफाक अहमद ने कहा कि उपस्थित सदस्यों ने दोन क्षेत्र के कई परेशानियों को सामने रखा है। इनके परेशानियों के मद्देनजर दोन क्षेत्र का समुचित विकास अभिकरण के माध्यम से कराने की दिशा में कार्रवाई की जाय। अन्य माननीय सदस्यों ने रामनगर, चौहट्टा में ट्राइसेम भवन को ठीक कराने, रामपुर-परचौता सड़क निर्माण, सहोदरा माता मंदिर के समीप जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने, सहोदरा माता मंदिर का सौंदर्यीकरण, दोन क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण, सुचारू विद्युत व्यवस्था, समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने, कला संस्कृति भवन, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की व्यवस्था, सड़क निर्माण, अनुदानित दर पर सिलाई मशीन की उपलब्धता, महुई उपस्वास्थ्य केन्द्र को सुदृढ़ करने, राशि आवंटन की विसंगति को दूर करने सहित अन्य प्रकार के विषयों को समिति के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने माननीय सदस्यों से कहा कि सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार जनकल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। इस बैठक में प्राप्त प्रस्तावों, सुझावों का नियमानुकूल शत-प्रतिशत अनुपालन गंभीरता के साथ किया जायेगा। इस अवसर पर माननीय विधायक, वीरेन्द्र गुप्ता, माननीय विधान पार्षद, अफाक अहमद, भारतीय थारू कल्याण महासंघ, थारू विकास मंच, चम्पारण आदिवासी उरांव संघ के अध्यक्ष/सचिव एवं सदस्य, अन्य सदस्यों के प्रतिनिधिगण सहित वन प्रमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, समेकित थरूहट विकास अभिकरण, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्यपालक/कनीय अभियंता उपस्थित रहे।

Recent Post