AMIT LEKH

Post: वर्तमान शाखा प्रबंधक संजय कुमार मिश्र ने गबन को लेकर थाना में कराया मामला दर्ज

वर्तमान शाखा प्रबंधक संजय कुमार मिश्र ने गबन को लेकर थाना में कराया मामला दर्ज

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक बिक्रमेन्द्र प्रताप ने एक लाख सोलह हजार छः रुपए का किया गबन 

अनुसंधान में जुटी पुलिस

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। सदर मुख्य बाजार के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में ऋण बांटने में तत्कालीन शाखा प्रबंधक के द्वारा मिली भगत कर एक लाख सोलह हजार छः सौ रुपए का गबन करने का मामला उजागर हुआ है।

फोटो : संतोष कुमार

चार मृत हुए व्यक्ति के नाम पर लोन दी गई है, जांच के क्रम में पाया गया चार आदमी के नाम से निर्मित रुपया उठाया गया है। मृत में बसंत साह इनके नाम पर नाम पर चौतिंस हजार नौ सौ तेहतर रुपया, जगदीश स्वर्णकार उन्चास हजार तीन सौ चौहतर रुपए, सरस्वती देवी सैंतीस हजार पांच सौ तेहतर रुपए, देवनारायण मंडल उन्चालीस हजार सात सौ चालीस रुपए कुल मिलाकर एक लाख सोलह हजार छः सौ रुपए का फर्जी तरीके से मिली भगत कर तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने गबन किया है।क्षत्रिय कार्यालय सहरसा के आदेश के अनुसार वर्तमान शाखा प्रबंधक संजय कुमार मिश्र के गबन को लेकर तत्कालीन शाखा प्रबंधक के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर कांड 632/24 दर्ज किया गया है। इधर क्षत्रिय प्रबंधक के द्वारा इसकी जांच की गई तो जांच के दौरान सत्यता पाया गया और फर्जी कागजात भी बरामद की गई है। क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा लोन धारी को नोटिस भेज दिया गया जिसमें कहा गया एक सप्ताह के अंदर लोन जमा करें अन्यथा आप पर उचित कार्रवाई की जाएगी प्राप्त जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक ने मिली भगत से शाखा से पैसा गबन किया गया है।

Recent Post