जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर थानांतर्गत सन्तपुर सोहरिया पंचायत के सन्तपुर में ग्रामीणों ने बैठक कर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए नहीं लगाने का निर्णय लिया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर थानांतर्गत सन्तपुर सोहरिया पंचायत के सन्तपुर में ग्रामीणों ने बैठक कर स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए नहीं लगाने का निर्णय लिया है। सन्तपुर निवासी समाजसेवी किसान नेता केदारनाथ काजी ने बताया कि स्मार्ट मीटर में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद स्मार्ट मीटर नहीं लगाने का ग्रामीणों बैठक कर निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी बगहा बिजली विभाग के एसडीओ को चिट्ठी देकर दी जाएगी। बतादें की बगहा के कई क्षेत्रों से स्मार्ट मीटर के खिलाफ लोगों के गोलबंद होने और विरोध करने की खबरें आ रही है।ऐसी भी खबरें आ रही है कि लोग पुराने मीटर से ही बिजली आपूर्ति को सही बता रहे है।ऐसी कई बातें सामने आई हैं जिसमे उपभोक्ता रिचार्ज कराने के बावजूद एक सप्ताह बाद तक अंधेरे में रहने पर मजबूर हो रहे हैं।कहीं रिचार्ज के बाद बिजली आपूर्ति नहीं तो कहीं रिचार्ज के अनुरूप बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है।