



जिला आयुक्त संजय कुमार झा एवं कौशिक वत्स के द्वारा 102 बच्चों को अनेक प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रतिनिधि
– अमिट लेख
वीरपुर, (सुपौल)। न्यू कैंब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल वीरपुर में चल रहे सात दिवसीय भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। उक्त सात दिवसीय शिविर में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में भारत स्काउट और गाइड के जिला आयुक्त संजय कुमार झा एवं कौशिक वत्स के द्वारा 102 बच्चों को अनेक प्रकार की विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें खास कर पी टी, लेजिम, डम्बल, डांडिया के प्रदर्शन के साथ साथ पिरामिड बनाना ,कॉटेज बनाना आदि सिखलाए गए। इसके अलावे कई साहसिक कार्य, सफाई कार्य एवं विपरीत परिस्थिति में जूझने की कला को बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज एवं समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि देव कृष्ण यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा स्कॉट और गाइड के झंडे को फहराकर किया गया। कार्यक्रम में कैंप फायर , सर्व धर्म सभा के बाद बच्चों के द्वारा अनेक प्रकार के पिरामिड का निर्माण, एकांकी की प्रस्तुति भी किया गया। अपने संबोधन में बीडीओ बसंतपुर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में अनुशासन,साहस एवं देश प्रेम की भावना की जागृति होती है।साथ ही इन बच्चो के द्वारा जो आज प्रदर्शन किया गया है काफी सराहनीय है । वहीं श्री यादव ने कहा कि इस प्रकार के कार्य क्रम का समय समय पर होना बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है। उक्त मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक ,अभिभावक एवं छात्र छात्र उपस्थित थे।