बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
विगत दिनों बैरिया प्रखंड अंतर्गत पूजहां के पास उच्च जलस्तर के कारण पीडी रिंग बांध हो गया था क्षतिग्रस्त
जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में तीव्र गति से कराया जा रहा है कार्य
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। विगत दिनों बैरिया प्रखंड अंतर्गत पूजहां के पास उच्च जलस्तर के कारण पीडी रिंग बांध लगभग 34 मीटर में क्षतिग्रस्त हो गया था। बांध क्षतिग्रस्त की सूचना पर जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय तत्क्षण वहां पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिए और कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में क्षतिग्रस्त बांध का निर्माण कर यातायात सुचारू करने की दिशा में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही नदी का पानी गांव में नहीं जाय, इस हेतु भी कार्य किया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। पानी का बहाव ग्रामीण क्षेत्र में नहीं हो, इसके लिए तत्कालीक व्यवस्था के तहत डी सेफ में एक बांध (पगडंडी) तैयार किया जा रहा है। रास्ता अवरूद्ध होने के कारण सुरक्षात्मक सामग्री मंगाने में काफी कठिनाई हो रही है, इसके बावजूद आज हर हाल में डी सेफ का बांध (पगडंडी) निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके।