



धू-धू कर जलता कबाड़ की दुकान, घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़
मौके पर पहुंचा पानी टैंकर के साथ एसएसबी जवानों का दल पाया आग पर काबू
हजारों की सम्पति जलकर राख
हमारे संवाददाता रवि शर्मा की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
पिपराकोठी, (पूर्वी चम्पारण)। पिपराकोठी स्थित मोबाइल टाॅवर के पास एक कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्नि घटना में दुकान में रखे टायर प्लास्टीक व प्लास्टीक के पाइप मोटर साइकिल तथा अन्य समानों सहीत हजारों की सम्पती जल कर राख हो गई।
आग कैसे लगी, किसी को पता नहीं। सबसे पहले टायर व प्लास्टीक में आग लगी। चारों तरफ काला धुआं फैल गया। देखते ही देखते आग टावर तक पहूंच गई। जहां विस्फोट होने की सम्भावना से लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। लोग आग पर पानी डाल बुझाने की कोशिश करते हुए अग्निशमन कार्यालय को सूचना दिये, लेकिन वह नहीं पहूंच पाया।
सिर्फ प्रखण्ड स्तर पर उपलब्ध मिनी अग्निशमक की गाड़ी पहूंची और कर्मी आग बुझाने लगे, जिससे लहक कुछ कम हुआ। तब तक टैंक का पानी खतम हो गया। लोग 20 लीटर के जार से टैंक में पानी भरने लगे। तब तक एसएसबी कैम्प से पहुंचे पानी टंकी के साथ जवानों ने कमान संभाली तब जाकर आग नियंत्रण में आया। उसके कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहूंची। तब जाकर आग पर पुरी तरह काबू पाया जा सका। आग लगने की घटना 11.30 बजे से शुरू हुई और आग बुझाने के लगातार अथक प्रयास के बाद एक बजे पुरी तरह से काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि 11.30 बजे के करीब अशोक जयसवाल के कबाड़ की दुकान में रखे टायर व प्लास्टीक के पाइप में अचानक आग लग गई और चारों तरफ धुआं-धुंआ छा गया। लोग कुछ समझ पाते तब तक आग फैलकर टाॅवर तक पहुंच गई। आस पास के ग्रामीण दौड़े आग बुझाने की कोशिश करते रहे। तब तक आग भयंकर रूप लेते हुए बेकाबू होकर मोबाइल टावर के पास तक पहूंच गई। टाॅवर में बिस्फोट होने की सम्भावना से लोगों में भगदड़ मच गई।