



सुबह 7:00 बजे से ही स्थानीय डीएम रोड स्थित कर्बला पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोग जाकर नमाज अदा किए और उसके पश्चात एक दूसरे को गले लग कर शुभकामनाएं भी दी
मुस्लिम समुदाय में देखने को मिली चहल पहल
अरुण कुमार ओझा हमारे अनुमंडल ब्यूरो का संकलन :
– अमिट लेख
जगदीशपुर, (आरा)। नगर सहित प्रखंड क्षेत्रों में ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी चहल-पहल देखने को मिली।
आपको बता दें कि सुबह 7:00 बजे से ही स्थानीय डीएम रोड स्थित कर्बला पर सभी मुस्लिम समुदाय के लोग जाकर नमाज अदा किए और उसके पश्चात एक दूसरे को गले लग कर शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया, पूर्व विधायक भाई दिनेश, राजद के प्रखंड अध्यक्ष भोला खान, वार्ड पार्षद सुनील पंडा सहित अन्य लोगों ने भी ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाईयां दी।
नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष कुमार यादव एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष धनपुरा देवी ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। वहीं डीएसपी राजीव चंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचलाधिकारी अजय कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार सहित तमाम लोगों ने भी इस पर्व के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।
और कहा कि आप सभी शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ पावन ईद उल फितर का त्योहार मनाएं। वही, इस मौके पर स्थानीय कोतवाली निवासी एवं दरभंगा के जिला कल्याण पदाधिकारी के रूप में तैनात एवं पूर्व में शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके असलम जी भी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने भी तमाम अधिकारियों एवं सभी लोगों से मिलकर लोगों को शुभकामनाएं दी ।