AMIT LEKH

Post: आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया

आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

इस दुर्गा मंदिर की विशेषता यह है कि एक ही मंदिर के प्रांगण में माता दुर्गा गणेश जी नवग्रह दस महाविद्या का विराजमान है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए.एल.न्यूज़)। जिला मुख्यालय के बरुआरी पश्चिम में आठ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया।

फोटो : संतोष कुमार

वृंदावन से पधारी कथा वाचिका पूजा वशिष्ठ जी के द्वारा यह कथा सुनाया जा रहा है। इस दुर्गा मंदिर की विशेषता यह है कि एक ही मंदिर के प्रांगण में माता दुर्गा गणेश जी नवग्रह दस महाविद्या का विराजमान है। श्रद्धालु प्रथम पूजा से दसवीं पूजा तक श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। बता दे की विजयादशमी के रोज पांच बजे रावण वध का जुलूस निकाला जाएगा और रावण वध किया जाएगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की विजयादशमी के रोज जुलूस निकालकर रावण का वध किया जाएगा।

Recent Post