AMIT LEKH

Post: यूपी से नाव पर लाई गई तस्करी की शराब नवलपुर पुलिस ने किया बरामद

यूपी से नाव पर लाई गई तस्करी की शराब नवलपुर पुलिस ने किया बरामद

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

नवलपुर थानाध्यक्ष को एक गुप्त सूचना मिली कि नवलपुर थाना से 2 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित रमणा घाट पर नदी के उस पार उत्तर प्रदेश से शराब कारोबारी द्वारा एक नाव से शराब लाया जा रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नवलपुर पुलिस ने भारी मात्रा में यूपी से नाव पर लाद कर लाई जा रही विदेशी शराब बरामद किया है और तीन शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि 6 अक्टूबर को रात्रि 09:30 में नवलपुर थानाध्यक्ष को एक गुप्त सूचना मिली कि नवलपुर थाना से 2 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पश्चिम दिशा में स्थित रमणा घाट पर नदी के उस पार उत्तर प्रदेश से शराब कारोबारी द्वारा एक नाव से शराब लाया जा रहा है। इस सूचना के उपरांत नवलपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि शराब कारोबारी द्वारा रमणा घाट से शराब को अपने पीठ एवं माथे पर रखकर ढोया जा रहा है। जिसे तत्काल थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ बाढ़ के पानी मे उतरकर विधि पूर्वक शराब को जप्त किया जिसकी कुल मात्र 148.120 लिटर पायी गई एवं 3 शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस मामले को लेकर प्राथमिक दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

“बेतिया पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर”

Recent Post