AMIT LEKH

Post: लूटी गई स्कॉर्पियो के साथ दो लुटेरों को बल्थर पुलिस ने दबोचा

लूटी गई स्कॉर्पियो के साथ दो लुटेरों को बल्थर पुलिस ने दबोचा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

लूट के बाद तत्कालीन एसपी द्वारा एक एस आई सी का गठन करते हुए इस मामले का सफल उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया था

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। बलथर थाना क्षेत्र से 23 जुलाई 2024 को लूटी गई स्कॉर्पियो को पुलिस ने बरामद करते हुए दो लुटेरों को भी धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि लूट के बाद तत्कालीन एसपी द्वारा एक एस आई सी का गठन करते हुए इस मामले का सफल उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया था।

फोटो : मोहन सिंह

टीम द्वारा तकनीकी, वैज्ञानिक एवं मैन्युअल अनुसंधान के क्रम में कांड का सफल उद्वेदन करते हुए शिकारपुर थाना के महुवआ निवासी नदीम सरवर पिता शौकत अली एवं पुरुषोत्तमपुर थाना के भड़भड़वा निवासी गोलू कुमार पिता भोला सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके संदेश पर लूटी गई स्कॉर्पियो के साथ एक मोबाइल भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि नदीम सरवर पर जिले में चार तथा गोलू कुमार पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Recent Post