जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बहरहाल 12 फिट किंग कोबरे का काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ए.एल.न्यूज़)। बगहा के वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत भेड़ियारी स्थित कपड़े की दुकान से किंग कोबरा सांप का वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया। कपड़ा व्यवसायी सुरेश पटवा ने बताया कि शाम करीब 7 बजे दुकान में लगे कपड़े की रैक में कुछ गड़बग देखी तो ध्यान से देखा, देखने के बाद तो मेरे होश उड़ गए। तुरन्त लोगों की भीड़ लग गई। हमने भेड़ियारी कम्पाट के फॉरेस्टर नवीन कुमार को फोन से इसकी जानकारी दी।नवीन कुमार के नेतृत्व में वन विभाग के वाइल्ड डॉक्टर मनोज टोनी और रंजन कुमार वनरक्षी के साथ रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई।वनपाल नवीन कुमार ने बताया कि रेस्क्यू में काफी दिक्कतें आई क्योंकि कपड़े के गत्ते की ढेर और रैक के बीच में कोबरा छुप गया था। बहरहाल 12 फिट किंग कोबरे का काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया। वनपाल ने बताया कि रेस्क्यू के बाद विशालकाय किंग कोबरा को वीटीआर के घने जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया।