AMIT LEKH

Post: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पश्चिम चम्पारण जिला हुआ सम्मानित

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर पश्चिम चम्पारण जिला हुआ सम्मानित

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

पटना में आयोजित समारोह में उपविकास आयुक्त सुमित कुमार (भा०प्र०सेवा०) को मिला प्रशस्ति पत्र

जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय के मार्गदर्शन में जिले में अभियान का किया गया सफल क्रियान्वयन

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर उपविकास आयुक्त सुमित कुमार (भा०प्र०सेवा०) को माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया गया है।

फोटो : मोहन सिंह

पटना में आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता ही सेवा-2024 “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” अभियान के तहत राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। ज्ञातव्य हो कि दिनांक- 17.09.2024 से 02.10.2024 तक देश व्यापी स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का संचालन किया गया। इस दौरान पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत मुख्य रूप से स्वच्छता की भागदारी से जन-जागरूक, स्वच्छ भारत संस्कृति उत्सव, सम्पूर्ण स्वच्छता अंतर्गत व्यापक स्तर पर कचरा मुक्ति अभियान का संचालन, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिन्हित कर स्वच्छ बनाने, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गाँधीजी के पद चिन्हों पर स्वच्छार्पण कार्यक्रम का आयोजन जिला के गौनाहा प्रखण्ड के भितिहरवा गाँधी आश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में अभियान का सफल क्रियान्वयन किया गया इस उपलक्ष्य में पश्चिम चंपारण जिला को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया।

Comments are closed.

Recent Post