बगहा से ग्रामीण संवाददाता जगमोहन काजी की रिपोर्ट :
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर में शरद पूर्णिमा के दिन वाल्मीकि महोत्सव का आयोजन होना चाहिए
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
हरनाटांड, (ए.एल.न्यूज़)। हर महीने की पूर्णिमा तिथि की भांति आश्विन पूर्णिमा के मौके पर बेलवा घाट परिसर में 135 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा।
संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने बताया कि शरद पूर्णिमा का अपना एक अलग महत्व है। शरद पूर्णिमा को ही वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि दिव्य भूमि वाल्मीकि धाम वाल्मीकि नगर में शरद पूर्णिमा के दिन वाल्मीकि महोत्सव का आयोजन होना चाहिए। ऐसा प्रस्ताव माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाना चाहते हैं। निर्माता एचेल थारू के नेतृत्व में थरूहट के कलाकार भी शरद पूर्णिमा की महा आरती में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। विदित हो कि 6 नवंबर 2014 से नियमित रूप से गंडक नदी के पावन तट पर अंतर्राष्ट्रीय न्यास एसएसएस ट्रस्ट द्वारा नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। आगामी 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर स्वरांजलि सेवा संस्थान से जुड़े सदस्य आम लोगों को पौधारोपण और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा के लिए जागरूक करेंगे। इस कार्यक्रम में निर्माता एचेल थारू, ग्राम पंचायत जीमरी नौतनवाके मुखिया खूब लाल बडघडिया, गायिका हिरिमती देवी, मधु देवी, नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, साधक बालक दास बाबा, स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, भारत कुमार, यूट्यूबर सोनू चौधरी, फाइटर जयदेव कुमार, गायक नन्द महतो, गायिका हिरवंती देवी,, कलाकार शिवचंद्र शर्मा, सचिव अखिलानंद, साहित्यकार सच्चिदानंद सौरभ आदि महा आरती के आयोजन की सफ़लता हेतु तैयारी में जुटे हैं।