AMIT LEKH

Post: अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर और बाइक ज़प्त

अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में बालू लदा ट्रैक्टर ट्रेलर और बाइक ज़प्त

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

तेलपुर मसान नदी से अवैध खनन कर आईसर 380 ट्रैक्टर ट्रेलर पर लोड किया हुआ उजला बालू बरामद किया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। लौरिया पुलिस ने छापामारी कर उजला बालू और एक ट्रैक्टर ट्रेलर को जप्त किया है। साथ ही, घटना स्थल से एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस मीडिया प्रभारी ने बताया कि बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे समकालीन अभियान एवं अवैध खनन के विरुद्ध छापामारी के क्रम में 18 अक्टूबर की रात्रि 23:05 बजे गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष लौरिया द्वारा तेलपुर मसान नदी से अवैध खनन कर आईसर 380 ट्रैक्टर ट्रेलर पर लोड किया हुआ उजला बालू बरामद किया गया है। इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक एवं चालक के विरुद्ध लौरिया थाना कांड संख्या 355/24 अंकित कर अनुसंधान किया जा रहा है

बरामदगी :

1. बालू लदा ट्रेलर सहित आयशर ट्रैक्टर 380
2. पल्सर मोटरसाइकिल एक

“बेतिया पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण में उत्कृष्ट के लिए सदैव”

Comments are closed.

Recent Post