बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
कालीबाग थाना के नया बाजार उर्फ गांधी बाजार परिसर में अज्ञात अपराधी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दहशत फैलाने के नियत से दो हवाई फायर कर सनसनी फैला दिया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शनिवार की रात्रि करीब 9:30 में नगर के कालीबाग थाना के नया बाजार उर्फ गांधी बाजार परिसर में एक अज्ञात अपराधी गुट वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दहशत फैलाने के नियत से दो हवाई फायर कर सनसनी फैला दिया और भाग निकले। इसके करीब एक घंटा पूर्व घटनास्थल से करीब दो ढाई सौ मीटर दूर बुलाकी सिंह चौक से आगे एक अपाचे मोटरसाइकिल को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और दहशत का माहौल कायम हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, सीडीपीओ-1 विवेक दीप एवं काली बाग थाना पुलिस पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आसपास के कई सीसी टीवी कैमरा का अवलोकन किया। पुलिस मामले की घटना से जुड़े बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुट गई है। सूत्र के अनुसार इस मामले का उद्दभेदन पुलिस ने कर लिया है तथा मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी कर रही है।