विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के अरेराज में दिपावली व छठ पुजा को लेकर एसडीएम अरुण कुमार के द्वारा दो मिष्ठान दुकानों की जांच की गई। जिसमें ओम स्वीट्स व सोमेश्वर मिष्ठान भंडार मे रखे मिठाई और खोवा के छेना की सघन जांच की गई। इसके साथ ही अग्निशामक सिलेंडर, पार्किंग की व्यवस्था, मिष्ठान बनाने वाले भंडार को भी देखा गया। जहां अनियमितता पाई गई है। सोमेश्वर मिष्ठान भंडार में नौ हजार रूपया आर्थिक दंड के रूप में लिया गया। वही दुकानदारों को सभी कागजातों के साथ कार्यालय बुलाया गया है। सभी मिष्ठानों का सैंपल सिल कर जांच में भेजा जाएगा है। जांच में अंचलाधिकारी, ईओ, फूड इंस्पेक्टर शामिल थे।