AMIT LEKH

Post: जिला शिक्षा कार्यालय में अविलंब फंक्शनल कराएं पूछताछ काउंटर : जिला पदाधिकारी

जिला शिक्षा कार्यालय में अविलंब फंक्शनल कराएं पूछताछ काउंटर : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

कार्यालय में अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं लगाएं

संदिग्ध व्यक्तियों पर रखें नजर

कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की करें मॉनिटरिंग

जिला पदाधिकारी ने जिला शिक्षा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने आज जिला शिक्षा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान समूचे कार्यालय के विभिन्न कक्षों की सूक्ष्मता से जांच की गयी।

फोटो : मोहन सिंह

जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी तथा कर्मियों से किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली गयी। उपस्थिति पंजी सहित अन्य पंजियों एवं संचिकाओं की जांच की गयी। इसके साथ ही कार्यालय में विभिन्न कार्यों से उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से फीडबैक भी लिया गया।

छाया : अमिट लेख

निरीक्षण के क्रम में अनावश्यक रूप से कार्यालय में भीड़ नहीं लगाने का सख्त हिदायत भी दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यालय में कार्यों के निष्पादन हेतु आने वालों के सुविधा के मद्देनजर पूछताछ काउंटर को अविलंब फंक्शनल करें। पूछताछ काउंटर पर दक्ष कर्मी की प्रतिनियुक्ति करें ताकि शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों को बेवजह परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय में अनावश्यक भीड़भाड़ नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाकर रखें। इसके साथ ही कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सतत निगरानी भी करें। जिस सेक्शन में कार्य की अधिकता है, वहां अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती करते हुए ससमय कार्यों को निष्पादित कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रधान लिपिक को निर्देश दिया कि कार्यालय के सभी कार्यों को नियमानुसार ससमय निष्पादित कराएं। सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। माननीय न्यायालय में ससमय एसओएफ दायर कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कार्यालय के सुचारू संचालन के निमित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Recent Post