AMIT LEKH

Post: बेतिया में भीड़ का तालिबानी फैसला, महिला का बाल मुंडन कर बीच सड़क पर घुमाया

बेतिया में भीड़ का तालिबानी फैसला, महिला का बाल मुंडन कर बीच सड़क पर घुमाया

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

गहने चोरी करने का लगाया आरोप

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समीप बरहीया टोला गाँव में शुक्रवार की शाम एक महिला के सर का मुंडन कर ग्रामीणों द्वारा सड़क पर घुमाया गया। घटना का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलने पर गाँव में 112 नंबर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू किया। दरअसल बगहा थाना क्षेत्र के कुम्हिया विशुनपुरा निवासी उमरावती देवी (38) वर्ष सत्तन चौरसिया के घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी करने का आरोप है। चोरी करने के बाद भाग रही महिला को गांव की सरिता कुमारी के साथ ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। सरिता के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए थे। आरोप है कि पकड़ में आने पर उमरावती देवी ने सरिता पर नशीला पाउडर छिड़क दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला चोर की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथ बांधकर बाल भी काट दिए। घटना की सूचना पर 112 टीम के पुलिसकर्मी पीटीसी बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और किसी तरह भीड़ से महिला को छुड़ाकर हिरासत में लिया है। आक्रोशित ग्रामीण महिला को पैदल थाने तक ले जाने की मांग पर अड़े थे। पुलिसकर्मियों ने सूझबूझ से स्थिति को संभाला और घंटों की मशक्कत के बाद महिला को थाने ले आए। वाल्मीकिनगर के थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि महिला के पास से चोरी किए गए कुछ सामान बरामद किए हैं और मामले की जांच की जा रही है। महिला को चोरी के आरोप में जेल भेजने की क्वायद में पुलिस जुटी हुई है।

Comments are closed.

Recent Post