



आग से पिडीत परिवारों के हाल चाल समस्या की जानकारी लिया और सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने निजी कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया
जगमोहन काजी
– अमिट लेख
हरनाटांड/बगहा। बगहा नगर परिषद के वार्ड 18 के निवासी रामजी यादव, विंध्याचल यादव एवं अनवर अंसारी का घर आगजनी से जलकर खाक हो गया था।
बगहा नगर परिषद के जनप्रतिनिधि उपसभापति रश्मि रंजन ने रामजी यादव की सुपुत्री, ममता कुमारी, अनवर अंसारी की सुपुत्री, रोजीना खातुन, एंव विंध्याचल यादव की पत्नि को आर्थिक सहयोग करते हुये मदत राशि प्रदान किया। परन्तु विपदा यह थी कि अनवर अंसारी की सुपुत्री रोजीना खातुन की शादी का दिन निर्धारित हो चुका है।
इस दुविधा की घड़ी में बगहा नगर परिषद के उपसभापति रश्मि रंजन के साथ-साथ, अधिवक्ता रविशंकर प्रसाद, वार्ड परिषद विवेक कुमार, कलवार समाज बगहा के अध्यक्ष अजय गुप्ता सहित समाज सेवी, स्थानीय ग्रामीणों के साथ उनके घर पहुँच कर आग से पिडीत परिवारों के हाल चाल समस्या की जानकारी लिया और सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने निजी कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया। साथ हीं आगे भी मदद के लिए पीड़ित परिवार को आश्वस्त किये।