विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की जिलावार रिपोर्ट :
पुलिस थाना के बिछाए पुलिसिया जाल में रोजाना शराब कारोबारी फंसने लगे हैं
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के तुरकौलिया में पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर शराब तस्करों के विरुद्ध थाना द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना के बिछाए पुलिसिया जाल में रोजाना शराब कारोबारी फंसने लगे हैं। इसी कड़ी में तुरकौलिया पुलिस ने 259 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही एक टोयटा कंपनी की एक बड़ी कार और एक बाइक जप्त किया है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर वेलवाराय में छापेमारी की गई। जहां पुलिस वाहन को देखते ही कारोबारी कार व बाइक छोड़कर भाग निकले। कार के डिक्की में रखे 750 एमएल का 23 पीस बोतल अंग्रेजी शराब, 180 एमएल का 816 पीस 8 पीएम फ्रुटी व 180 एमएल का आफिसर च्वाइस 528 पीस फ्रुटी बरामद किया गया है। साथ ही कार और लाइनर के बाइक को पुलिस ने जप्त किया है। थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने यह भी बताया कि खुफिया तंत्र से तस्कर,चालक व बाइक चालक की शिनाख्त की जा रही है। छापेमारी दल में एएसआई कन्हैया कुमार, पुलिस बल व चौकिदार शामिल थे।